Moradabad news: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से दहेज का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां थाना बिलारी कोतवाली के मोहल्ला हर्ष नगर निवासी विवाहिता ने दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते बिलारी थाना पुलिस ने बीते 18 फरवरी को छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ससुरालीजनों ने की विवाहिता के साथ मारपीट
दरअसल, बिलारी के मोहल्ला हर्षनगर की रहने वाली नरगिस बेटी खलील ने बताया कि उसका निकाह थाना मूंढापांडे गांव गोवर्धनपुर निवासी जाबिर अली बेटे साबिर के साथ तीन साल पहले हुआ था। शादी के कुछ दिन बीतते ही ससुराली जनों ने विवाहिता से दहेज की मांग को लेकर आयेदिन उससे एक लाख रुपये की मांग करने लगे। जिसे पूरा न करने पाने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। आयेदिन की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता मायके बिलारी जा पहुंची।
आरोपी ससुरालियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा
बता दें कि विवाहिता की 8 माह की एक बेटी भी है। हालांकि, विवाहिता एक बार फिर से गर्भवती है। इसी बीच विवाहिता को देखने 30 दिसंबर 2023 को पति जाबिर के साथ उसके भाई सद्दाम घर आ पहुंचे। हैरानी की बात तो ये रही कि, जाबिर उनके साथ ही घर चला तो गया लेकिन, वापस लेने नहीं आया। पति के इंतजार में बैठी विवाहिता अकेले ही अपने ससुराल मूंढापांडे जा पहुंची। जहां ससुरालीजन एक बार फिर से विवाहिता नरगिस से दहेज की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहने लगे। जिससे तंग आकर पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जहां पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई है।
ये भी पढ़ें: संभल: पीएम मोदी ने रखी ‘कल्कि धाम मंदिर’ की आधारशिला, सीएम योगी भी साथ में उपस्थित
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले की जांच में जुटी थाना बिलारी एसएचओ रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायकर्ता महिला द्वारा ससुरालियों पर लगाए गये आरोप के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।