संभल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को श्री कल्कि धाम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी। इस दौैरान पीएम मोदी और सीएम योगी ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्जना की। यहां पीएम सुबह 10:25 बजे पहुंचे। पीएम के आगमन को देखते हुए, कल्कि धाम मंदिर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां कई दिनों से डेरा डाले हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों पहले संभल पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था।
श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के आगमन को लेकर जानकारी दी कि ‘यह हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। PM मोदी सुबह करीब 10:25 बजे श्री कल्कि धाम पहुंचेंगे। PM मोदी श्री कल्कि धाम के गर्भगृह में शिलाओं का पूजन करेंगे और आधारशिला को स्थापित करेंगे।’
पीएम मोदी ने अपने यूपी दौरे के लेकर सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे यहां दिव्य-भव्य मंदिर के शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ भी करूंगा।’
यह भी पढें: जगद्गुरु रामभद्राचार्य और गुलजार को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलने पर सीएम योगी ने दी बधाई
कौन हैं कल्कि भगवान?
पुराणों के अनुसार ‘कल्कि’ भगवान विष्णु का होने वाला 24वां अवतार है। सनातन धर्म के अनुसार, जब-जब पृथ्वी पर धर्म अधर्म बढ़ा तब भगवान विष्णु ने विभिन्न स्वरूपों में अवतार लेकर लोगों के कष्टों का निवारण किया। इसी क्रम में भगवान विष्णु का 24वां अवतार ‘कल्कि अवतार’ कलयुग में होना है।