Coriander: हरा धनिया अपने आप में औषधीय गुणों का एक खजाना है। इसका उपयोग हम खाने के साथ साथ सब्जियों को सजाने में भी करते हैं। ये धनिया की पत्ति देखने में जितनी सुंदर होती है। उससे कही ज्यादा हमारे खाने का स्वाद भी बढ़ाती है। यहीं नहीं धनिया, इमली, हरी मिर्ची और लहसुन से बनने वाली इसकी चटनी का स्वाद तो बड़ा ही लाजवाब होता है। ये सोचकर ही खाने का मन कर जाता है।
ये धनिया पत्ती हर किसी को पंसद होती है। इसे आप बिना सोचे खाने की किसी भी डिश में शामिल कर सकती है। जैसे सब्जियों को गार्निश करना हो,पराठे बनाने हो, दाल फ्राई करना हो या फिर भर्ता ही क्यों न बनाना हो, हर डिश में धनिया पत्ती अपना कमाल एक अलग ही रहता है। इसकी सबसे खास बात तो ये है कि इसकी महक इतनी गजब की होती है कि मूड ही फ्रेश हो जाता है। आइए जानते हैं हरा धनिया खाने के क्या है फायदे।
धनिया पत्तियों से होने वाले फायदे
पाचन संबंधित समस्याओं को दूर करता है, जैसे- पेट दर्द में राहत और भूख न लगने पर भूख बढ़ाता है।
रूखी त्वचा, एक्जिमा आदि में फायदेमंद होता है।
एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर हरा धनिया, बॉडी डिटॉक्स करने में मदद करता है।
एनर्जी लेवल बढ़ाता है।
ब्लड प्यूरिफिकेशन में मदद करता है।
वजन कम करने में कारगर साबित होता है।
जोड़ों के दर्द और सूजन से राहत दिलाने में मददगार होता है।
इम्यून सिस्टम मजबूत बनाता है।
हार्ट हेल्थ मजबूत बनाता है।
थाइरॉइड कंट्रोल करने में मदद करता है।
हरे धनिया के इस्तेमाल से बनाई जाने वाली कुछ टेस्टी डिशेज
धनिया लहसुन की चटनी
धनिया लहसुन की चटनी
धनिया पत्तियों को काट लें, फिर इसमें बीज निकाली हुई इमली, लहसुन, हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर पीस लें। तैयार है टेस्टी हरी धनिया की चटनी है।
धनिया पुदीना की चटनी
धनिया और पुदीना की पत्तियों को साफ करके धो लें और फिर इसमें हरी मिर्च, लहसुन, और नींबू का रस डालकर पिस लें। तैयार है धनिया पुदीना की टेस्टी हेल्दी चटनी।
ये भी पढ़ें: Meerut news : केमिकल पेंट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान
धनिया नींबू फ्राई राइस
एक पैन में थोड़ा-सा घी डालकर कटे हुए प्याज, लहसुन,हरी मिर्च, का तड़का डालें और फिर इसमें मटर,टमाटर,धनिया, नींबू का रस, हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर इसमें उबले चावल डालें और फ्राई करें।