Meerut news : मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के काशी गांव में केमिकल पेंट की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक झुलस गया। आग लगने की घटना से फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
केमिकल पेंट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
टीपीनगर थाना क्षेत्र के शम्भूनगर निवासी सचिन गुप्ता की काशी गांव में डीएमसी ट्रेड्रिंग कंपनी नाम की एक केमिकल पेंट बनाने की फैक्ट्री है, जिसमें बीती 21 फरवरी को शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। इस भीषण आग की चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक सचिन गुप्ता झुलस गया। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि पास में स्थित फर्टिलाइजर कंपनी में भी आग बुरी तरह से फैल गई। जिससे वहां रखे ड्रम अचानक फटने लगे। घटना की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गईं।
ये भी पढ़ें: सपा के शीर्ष नेतृत्व की पहल के बाद मानी पल्लवी पटेल, राज्यसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को करेंगी वोट!
आग लगने के कारणों की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
फायर बिग्रेड कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग कितनी भयंकर थी,, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में काफी वक्त लग गया। 22 फरवरी की सुबह जाकर आग बुझाई जा सकी। बता दें कि आग की वजह से फैक्ट्री में खड़ी कई बाइक और स्कूटी जलकर खाक हो गई। फिलहाल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।