Varanasi News-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से बरेका स्थित गेस्ट
हाउस तक प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने
जय-जय श्रीराम, हर-हर महादेव के परम्परागत उद्घोष के बीच
पुष्पवर्षा की। प्रधानमंत्री का काफिला भी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर धीरे-धीरे
ही आगे बढ़ता रहा। एयरपोर्ट से बरेका तक सड़क के दोनों छोर पर खड़े नागरिकों और
भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहनों के काफिले में प्रधानमंत्री को देख मोदी-मोदी का
गगनभेदी नारा भी लगाया। अपनी काशी के नागरिकों का दुलार और प्यार देख प्रधानमंत्री
ने कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें- ‘राम मंदिर बनने के बाद भी नफरत का रास्ता नहीं छोड़ रहे कांग्रेसी’, मेहसाणा में PM मोदी कांग्रेस नेताओं पर बरसे!
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो
दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वाराणसी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं
और नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। शंखध्वनि और पुष्पवर्षा के
बीच पीएम का काफिला आगे बढ़ा। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा ने 6
स्थानों पर स्वागत स्थल बनाकर ब्लॉक में विभाजित किया था।
एयरपोर्ट के बाहर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह
के नेतृत्व में पिंडरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े, डमरू
दल, शंखनाद एवं पुष्पवर्षा कर पीएम का स्वागत किया। इसी तरह एयरपोर्ट से
आगे प्राइमरी स्कूल पर विधायक टी.राम के नेतृत्व में अजगरा विधानसभा के
कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मुख्य मार्ग पर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री
अनिल राजभर के नेतृत्व में शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ता, विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल
के नेतृत्व में उत्तरी विधानसभा के कार्यकर्ता, बीएलडब्ल्यू
रेलवे स्टेशन के सामने एफसीआई गोदाम के पास विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ
कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट
हाउस तक प्रधानमंत्री के साथ रहे। प्रधानमंत्री को गेस्टहाउस में पहुंचाने के बाद
सीएम योगी सर्किट हाउस रात्रि विश्राम के लिए रवाना हुए।