गुजरात/ मेहसाणा: बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मेहसाणा पहुंचे। यहां उन्होंने तारभ में वलीनाथ महादेव मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता नकारात्मकता में जी रहे हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है, फिर भी कांग्रेस के लोग नफरत का रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा, कई मार्गों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित, पढ़िए ये खबर…
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘यह वही लोग हैं, जो भगवान राम के अस्तिव पर सवाल उठाते थे।’ पीएम ने कहा कांग्रेसियों ने राम मंदिर बनने में बाधाएं पैदा कीं। अब जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है, पूरे देश में खुशी का माहौल है तो कांग्रेस के लोग नफरत फैलान में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: दो दिवसीय प्रवास पर आज वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, शाही अंदाज में होगा भव्य स्वागत
पीएम मोदी ने कहा कि आज देशकाज और देवकाज दोनों तेजी के साथ हो रहे हैं। पीएम ने कहा कि एक तरफ देश में मंदिरों का निर्माण हो रहा है तो दूसरी ओर करोड़ों गरीबों के पक्के आवास भी बन रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेहसाणा जिले में 8,350 करोड़ से अधिक की लागत से संचालित होने वाली कई परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास किया।
यह भी पढ़ें: 25 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे रायबरेली एम्स का लोकार्पण
पीएम ने कहा कि आज डीसी एयरफोर्स स्टेशन के रन-वे का भी लोकार्पण हुआ है। भविष्य में यह भारत की सुरक्षा के लिए एयरफोर्स का एक बहुत बड़ा केंद्र विकसित होने वाला है। मुझे याद है मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार को अनेक चिट्ठियां लिखी थीं, लेकिन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने इस काम को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।