Agra News: आगरा में शीघ्र ही मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है। इसको लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। परियोजना के शुभारंभ के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों के नामों की घोषणा की गई थी। लेकिन, अब उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर के सम्मान में, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर ‘मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन’ करने का निर्णय लिया है।
इसकी पुष्टि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ((UPMRC) के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार, मेट्रो के परिचालन से पहले ही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। अब नया नाम ‘मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन’ स्टेशन पर और उसके आसपास सभी साइनेज पर दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने CM योगी को बताया ‘डायनमिक मुख्यमंत्री’, कहा- वह इंजन की तरह प्रदेश में घूमते रहते हैं
मिश्रा ने बताया कि आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर पर कुल 13 स्टेशन हैं, जिनमें से 6 स्टेशन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर हैं। ताजमहल पूर्वी गेट इस गलियारे का पहला स्टेशन है। जामा मस्जिद प्राथमिकता गलियारे पर 6वां और अंतिम स्टेशन था। इसे अब मनकामेश्वर स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। तब कई भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने सीएम से मांग की थी कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर ‘मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन’ किया जाए। सीएम योगी ने इसको लेकर लोगों को आश्वासन भी दिया था। जिसके बाद अब नाम बदलने की प्रक्रिया संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें: ‘राम मंदिर बनने के बाद भी नफरत का रास्ता नहीं छोड़ रहे कांग्रेसी’, मेहसाणा में PM मोदी कांग्रेस नेताओं पर बरसे!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी माह के अंत तक आगरा मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। इसको लेकर आगरा मेट्रो के प्रथम फेज का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा था, जो अब लगभग अपने अंतिम दौर में है।