हल्द्वानी: हिंसाग्रस्त क्षेत्र में मुस्लिम युवक द्वारा लोगों को रुपये बांटने का एक वीडियो, तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जब पुलिस तक पहुंची तो जांच प्रारंभ हुई। पुलिस की जांच में यह जाानकारी निकल कर सामने आई है कि रुपये बांटने वाले युवक का नाम सलमान खान है। वह हैदराबाद का रहने वाला है। मामले की पड़ताल करने के लिए, पुलिस ने सलमान खान को हिरासत में लेकर करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी मामला: अब तक 6 की मौत, 5 हजार उपद्रवियों पर केस दर्ज
पुलिस को जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि आरोपी सलमान बनभूलपुरा क्षेत्र में तीन दिन रहा। इस दौरान उसने हिंसा में मारे गए लोगों व घायलों के परिजनों को नकद रकम बांटी। अनुमान है कि बांटी गई रकम करीब 5 से 6 लाख रुपये तक है। युवक ने रकम बांटने के दौरान वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वीडियो जब पुलिस तक पहुंची तो बुधवार दोपहर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर कानूनी शिकंजा, प्रशासन ने जारी किया ₹2.44 करोड़ के वसूली का नोटिस
पत्रकार वार्ता में एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि शुरुआती छानबीन में क्राउड फंडिंग की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि पता चला है कि सलमान अपने 5 साथियों के साथ यहां आया था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस के साथ-साथ इस मामले में अब अन्य संबंधित विभागों ने भी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद अगर इस मामले में किसी भी तरह की संदिग्धता पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच करने के लिए खुफिया तंत्र से लेकर बैंक और साइबर सेल की टीम भी एक्टिव हो चुकी हैं।