हल्द्वानी: दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा स्थित ‘मलिक के बगीचे’ में बीते गुरुवार को भड़की हिंसा में नगर निगम के कई वाहनों समेत बड़े स्तर पर संपत्ति को उपद्रवियों जला दिया था। इसमें चार जेसीबी मशीन, कई मालवाहक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। क्षतिग्रस्त संपत्ति की भरपाई के लिए प्रशासन ने हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को 2.44 करोड़ की वसूली का नोटिस भेजा है।
हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को नोटिस जारी कर कहा है कि मलिक का बगीचा में अवैध रूप से बने भवनों को गिराने के लिए नगर निगम की टीम गई थी। इस दौरान प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया गया और आगजनी भी की गई। जिससे नगर निगम की टीम को बड़ा नुकसान हुआ है।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया नगर निगम का जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। सोमवार शाम से उपद्रवियों को नोटिस जारी किया जा रहा है और नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही वसूल की जाएगी।
वहीं, दंगा प्रभावित क्षेत्र से लोगों के पलायन व उनके घरों पर ताला लगने के सवाल पर नगर आयुक्त ने कहा कि ‘पलायन जैसी कोई भी जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है, या लोग रोजगार की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह आते जाते रहते हैं। ऐसे में वह लोग रोजगार के लिए दूसरी जगह जा सकते हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से प्रशासन के नियंत्रण में है। उपद्रवियों से सभी नुकसान की भरपाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी मामला: 25 और आरोपियों की गिरफ्तारी, 300 घरों में ताले लगे मिले
बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 100 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। हिंसा मामले पर धामी सरकार गंभीरता के साथ कार्रवाई कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि दंगाइयों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।