Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गुरुगोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर नाका गुरुद्वारे पहुंचे। जहां उन्होंने गुरु गोविंद सिंह को नमन किया। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह एक दिव्य महापुरुष थे। जिन्होंने खालसा पंथ की स्थापना की। जो मुगल साम्राज्य के पतन का कारण बना। सिख गुरुओं ने अलग-अलग कालखंड में समाज का मार्गदर्शन किया है।
सिख धर्म के दसों गुरुओं ने अपने त्याग और बलिदान से समाज को एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा मैं लखनऊ गुरुद्वारा कमेटी को धन्यवाद देता हूं कि यह लोग अत्यंत सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेता सरदार परविंदर के बारे में कहा कि यह भी अपनी टीम के साथ आपके आयोजनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
गुरु गोविंद सिंह हमें इतनी शक्ति दें जिससे कि हम उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए देश और समाज के लिए कुछ कर सकें। इस मौके पर लखनऊ गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की कमान संभाली है, तब से सभी लोग अमन चैन से रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- आज से 22 जनवरी तक अयोध्या में नहीं होगी भारी वाहनों की एंट्री, जानिए क्या कहती ट्रैफिक पुलिस
सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया। वहीं धार्मिक स्थलों का विकास भी करा रहे हैं। उन्हीं के कार्यकाल में आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अयोध्या का विकास हो रहा है। भविष्य में जब-जब धर्मस्थलों के विकास और हिन्दू-सिख भाईचारे के बारे में चर्चा होगी तो योगी आदित्यनाथ स्तम्भ के तौर पर याद किए जाएंगे।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध समिति की ओर से सीएम योगी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। सीएम ने इस अवसर पर नेशनल गेम्स में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त करने वाले खालसा इंटर कॉलेज के 6 बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा, सतपाल सिंह, सरदार परविंदर सिंह टीटू, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- आज से 22 जनवरी तक अयोध्या में नहीं होगी भारी वाहनों की एंट्री, जानिए क्या कहती ट्रैफिक पुलिस