Lucknow News- शाइन सिटी मामले में लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सीएमडी राशिद नसीम के भाई आकिब नसीम को गिरफ्तार किया है। मामले में आकिब नसीम भी धोखाधड़ी में हिस्सेदार है और उसके ऊपर एक लाख रुपए का इनाम था। दरअसल शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक के फर्जीवाड़े का आरोप है। बता दें कि सीएमडी राशिद नसीम पर लखनऊ पुलिस ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है, और वह फर्जीवाड़ा कर जुटाए गए 60 हजार करोड़ रुपए की रकम के साथ दुबई में रह रहा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- नदियों के प्रदूषण को कम करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक, प्रमुख सचिव सहित कई विभागों के अधिकारी हुए शामिल
आरोप है कि दोनों भाइयों राशिद नसीम और आकिब नसीम ने मिलकर हजारों लोगों को जमीन व फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी की है। जिसको लेकर शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर 250 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं 60 हजार करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) भी शाइन सिटी को लेकर जांच कर रही है। लखनऊ क्राइम टीम व मड़ियांव पुलिस ने बुधवार को आकिब नसीम को सीतापुर रोड स्थित मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। लंबे समय से लखनऊ पुलिस को इसकी तलाश थी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- सांसद राजनाथ सिंह के चुनाव प्रचार के लिए राजधानी में विधायक पंकज सिंह ने किया जनसम्पर्क
क्राइम ब्रांच व लखनऊ पुलिस की टीम को सर्विलांस के माध्यम से यह पता चला था कि आकिब मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास आने वाला है। जिसके बाद क्राइम टीम प्रभारी व मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी करते हुए आकिब को मोहबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है।