UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें वह 20 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इस जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबी डबल लाइन,
मथुरा-पलवल सेक्शन और चिपियाना बुजुर्ग-दादरी सेक्शन को जोड़ने वाली चौथी लाइन, अलीगढ़ से भदवास चार लेन वाला वर्क पैकेज-1 NH-34 के अलीगढ-कानपुर खंड का हिस्सा, NH-709A की चौड़ाई बढ़ाने, NH-709AD पैकेज-II के शामली-मुजफ्फरनगर सेक्शन को चार लेन करने व अन्य रोड परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मेजर ध्यानचंद विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास-
पीएम मोदी सबसे पहले मेजर ध्यानचंद विश्वविद्यालय मेरठ का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सेक्शन के साथ ही अलीगढ़-कन्नौज हाईवे का भी लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जयपुर का दौरा करेंगे। शाम 05:25 बजे जंतर-मंतर पर ब्रीफिंग होगी।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का करेंगे स्वागत-
पीएम मोदी शाम 05:30 बजे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जंतर-मंतर पर स्वागत करेंगे। करीब आधे घंटे रुकने के बाद पीएम मोदी उन्हें जंतर मंतर दिखाएंगे। जिसके बाद शाम 6 बजे से रोड शो शुरू होगा। जो जंतर-मंतर से शुरू होगा। दोनों राष्ट्र प्रमुख 6:35 बजे हवा महल से रवाना होकर शाम 6:45 बजे होटल रामबाग पैलेस पहुंचेंगे।
इस बीच महल से अल्बर्ट हॉल के सामने से निकलते हुए वह होटल रामबाग पैलेस जाएंगे। जहां दोनों लोग डिनर करेंगे। रात करीब 8:25 बजे वह रामबाग पैलेस से रवाना होकर रात 8:50 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी आज देश के 50 लाख नव मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से करेंगे संबोधित