लखनऊ: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंगलवार को सपा के गढ़ में कमल खिलाने के लिए आजमगढ़ पहुंचेंगे। यहां मध्य प्रदेश सीएम एक दिवसीय प्रवास कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। जानकारी के अनुसार, सीएम डॉ मोहन यादव आजमगढ़ क्लस्टर के अंर्तगत आने वाली आजमगढ़-लालगंज-घोसी-बलिया और सलेमपुर समेत 5 लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठकों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हवाई पट्टी मन्दूरी आजमगढ़ में उतरेंगे। इसके बाद जयपुरिया स्कूल मिरिया कंधरापुर पहुंचकर अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं के साथ पहली बैठक करेंगे। जानकारी के अनुसार, सीएम मोहन यादव दूसरी बैठक 1.30 बजे से व तीसरी बैठक 2.45 बजे से कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे।
बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ता
उत्तर प्रदेश में एक दिवसीय प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश सीएम डॉ मोहन यादव तीन बैठकें करेंगे। इस बैठक में वह जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायच सदस्यों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर जीत की रणनीति बनाएंगे।
यह भी पढें: गोरखपुर में 1000 गरीब कन्याएं लेंगी पावन अग्नि के फेरे, सीएम योगी देंगे आशीर्वाद
भाजपा की यादव वोट बैंक पर नजर
डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम बनाए जाने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा यादव वोट बैंक को साधना चाहती है। क्योंकि, यूपी व बिहार में यादव मतदाताओं की संख्या ठीक-ठाक है। लोकसभा चुनाव में यादव मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए भाजपा ने यादव सीएम बना कर नया प्रयोग किया है। जिसका प्रभाव भी कुछ हद तक दिखने लगा है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि जब लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश सीएम डॉ मोहन यादव यूपी व बिहार के यादव बाहुल्य क्षेत्रों में रैलियां करेंगे तो इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल सकता है।