यू-डायस पर जिलेभर के शिक्षण संस्थानों की पूरी जानकारी मांगे जाने पर मिर्जापुर के ज्यादातर स्कूल इसे भरने में लापरवाही बरत रहे हैं। इसको लेकर बीएसए ने सख्त कार्रवाई करने और मान्यता रद्द करने की चेतावनी स्कूलों को दी है। बीएसए ने सभी बीईओ को समय पर कार्य पूरा कराने के निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें- Jhansi news: पलक झपकते ही एटीएम से लाखों रुपये गायब, पुलिस की गिरफ्त में दो शातिर बदमाश
बीएसए के अनुसार,, शासन ने यू-डायस पर मांगी गई जानकारी को भरने का शिक्षकों को आखिरी मौका दिया है। अब तक 192 विद्यालयों ने डाटा फीडिंग आरंभ ही नहीं की है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रति वर्ष यू-डायस पर स्कूल, शिक्षक व बच्चों का विवरण दर्ज किया जाता है।
विद्यालयों की ओर से यू-डायस और पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल, शिक्षक प्रोफाइल व छात्र प्रोफाइल भरने में लापरवाही बरती जा रही है। मिर्जापुर जिले में संचालित 3315 विद्यालयों में से बेसिक शिक्षा परिषद के 117 परिषदीय, 31 माध्यमिक और 44 मदरसा विद्यालयों ने यू डायस पर विवरण फीड करना अभी शुरू ही नहीं किया है। इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने संबंधित विद्यालयों को तत्काल पोर्टल पर विवरण फीड कराने का निर्देश दिया है।
क्या है यू-डायस ?
यू-डायस यानि Unified District Information System For Education जिसे हिंदी में ‘शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली’ के नाम से जाना जाता है। ये एक प्रकार का कोड होता है, जो विद्यालय को प्रदान किया जाता है। कोड में 11 अंक होते हैं। ये कोड सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग की तरफ से दिया जाता है।
इस कोड के शुरुआत के दो अंक स्कूल के राज्य को, उसके बाद के दो अंक जिले को, उसके बाद के दो अंक ब्लॉक को, उसके बाद के 3 अंक गांव या शहर को और सबसे आखिर के दो अंक विद्यालय को दर्शाते हैं। इस कोड की सहायता से किसी भी स्कूल की पहचान की जा सकती है। देश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को ये कोड लेना अनिवार्य होता है।