Lucknow News- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राउण्ड
ब्रेकिंग सेरेमनी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा
कि हम सभी का सौभाग्य है कि जब भारत अमृत काल में प्रवेश कर चुका है, तो हम इस
कालखंड के साक्षी और सहभागी बन सके हैं। वर्ष 2018 के इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उप्र
में बहुत कुछ है, आज छह वर्ष
बाद मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के उन शब्दों को यूपी
ने आत्मसात किया है। मोदी मिशन को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए यूपी ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है।
यह भी पढ़ें- ‘कल्कि धाम’ का शिलान्यास कर पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित, कहा- ‘अब समय का चक्र घूम चुका है’
ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान सीएम योगी ने कहा कि मुझे
याद है कि वर्ष 2018 के इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उप्र
में बहुत कुछ है, लेकिन बदले हुए समय में वैल्यू एडिशन की बहुत आवश्यकता है। वर्क
कल्चर से ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में आपको वैल्यू एडिशन की जरूरत है। आज छह वर्ष
बाद मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के उन शब्दों को यूपी
ने आत्मसात किया है। परिणाम स्वरूप आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का चौथा संस्करण
आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आचार्य चाणक्य ने कहा था कि भूमि, जनसंख्या और
पूंजी पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आज उत्तर प्रदेश में यह तीनों तत्व प्रचुर
मात्रा में उपलब्ध है। इस सेरेमनी के माध्यम से होने वाले निवेश के माध्यम से 34 लाख
युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। आज यूपी दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।
यूपी में न बिल पावर की
कमी है और न ही मैन पावर की
सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि
आज उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट है। एक्स्प्रेसवे बन रहे हैं। हम उम्मीद
करते हैं कि जब आप प्रयागराज में महाकुम्भ में आएं तो गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार
होगा। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी का अपना स्थान है। आज यूपी में न बिल पावर की
कमी है और न ही मैन पावर की कमी है। आज हर निवेशक आना चाहता है। आज लोग कहने लगे
हैं कि सुरक्षित प्रदेश का मतलब उत्तर प्रदेश। देश पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी
बनने की अग्रसर है। मोदी जी की गारंटी है। यूपी समेत देश को पूरा भरोसा है। यूपी
राम, कृष्ण, बाबा विश्वनाथ की
भूमि है। सन्तों की भूमि है। यूपी उद्योग की भी भूमि है। यूपी भारत का ग्रोथ इंजन
बनकर उभरा है। मोदी मिशन को लक्ष्य तक पहुचाएंगे।