बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर शर्मा के परिजनों से यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल आरोपी सागर शर्मा लखनऊ के आलमबाग इलाके के रामनगर का रहने वाला है और वो बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलरी से सदन में घुस आया था।
ये भी पढ़ें- संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यवाही के दौरान दो लोग सदन में घुसे, दोनों को पकड़ा गया
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलरी से सदन में घुसने वाला लखनऊ का सागर शर्मा ई-रिक्शा चलाता है। सागर के परिजनों के अनुसार, वह तीन दिन पहले दिल्ली में एक प्रदर्शन में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों ने बताया कि उसने कभी भी कोई गलत बात नहीं की। वो दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था। उसने कहा था कि वह दोस्तों से मिलने जा रहा है और वापस आकर अपना काम करेगा।
घटना के बाद दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर लखनऊ पुलिस ने सागर के घर पहुंचकर उसके परिजनों से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक सागर दो साल तक बंगलुरू में भी रहा है। आशंका है कि उसी दौरान वह साजिश में शामिल हुआ।
सागर मूलरूप से उन्नाव के सोहरामऊ का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने सागर के पास से लखनऊ के आलमबाग का पता वाला आधार कार्ड बरामद किया और लखनऊ पुलिस को इस बारे में सूचना दी। कमिश्नरेट पुलिस ने सागर के पिता रोशन लाल को थाने ले जाकर पूछताछ की। उसकी मां रानी और 10वीं में पढ़ने वाली बहन माही से भी पूछताछ की गई। इनके अलावा नाना जगदीश, नानी उमा और मामा प्रदीप से भी देर रात तक पूछताछ की गई। फिलहाल जांच एजेंसियां सागर शर्मा की कुंडली खंगाल रहीं हैं।
क्या है पूरा मामला ?
बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सागर शर्मा और मनोरंजन दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। दोनों के सदन में कूदते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। संसद के सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और दोनों को पकड़ा। इनके अलावा संसद के बाहर से भी नीलम और अमोल शिंदे को पकड़ा गया।