लखनऊ- उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने सोमवार को लखनऊ के मानक नगर क्षेत्र से 50 हजार रुपये के इनामी अबू सालेह मंडल को गिरफ्तार किया है। वह बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को अवैध तरीके से भारत लाता था साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी पहुंचाता था। उसने एक ट्रस्ट के माध्यम से 58 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग भी प्राप्त की है। उसके खातों को सीज कर दिया गया है।
ATS की ओर से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अबू सालेह मंडल पश्चिम बंगाल का रहने वाला है उसने देवबंद दारुल उलूम मदरसे से पढ़ाई की है, उसकी शैक्षिक योग्यता मौलाना है। अबू सालेह के पास से एक लाख 16 हजार 976 रुपये, अलग-अलग जन्मतिथि के दो आधार कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह हरोआ-अल जमियातुल इस्लामिया दारुल के ट्रस्टों का संचालक है। ट्रस्टों के एफसीआरए खातों में विदेशों से वर्ष 2018 व 2022 तक तकरीबन 58 करोड़ रुपए आए हैं। प्राप्त धनराशि के एक बड़े हिस्से को अपने सहयोगियों की मदद से फर्जी बिलिंग कराकर नगद के रूप में प्राप्त कर लेता है। कुछ धन हवाला के जरिये भी मिलता है, जिससे वह भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं एवं बांग्लादेशियों की आर्थिक सहायता करता है।
यह भी पढ़ें- Aligarh: UP ATS का एक्शन, ISIS से जुड़ा आतंकी फराज गिरफ्तार, मलिक ने किया सरेंडर, दोनों AMU के छात्र
इसके अलावा भारत के विभिन्न राज्यों में पैसों को भेजकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी प्रयोग किया जाता है। उसने स्वीकारा कि अब्दुल्ला गाजी नाम के युवक के साथ मिलकर गाजी फूड्स एवं गाजी मैसनरीज नाम से फर्जी फर्म बनाकर भी बिलिंग की है। यह फर्म केवल कागजों में है। आरोपी से विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए एटीएस पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि काफी समय से यह सूचनाएं मिल रही थीं कि कुछ अपराधियों द्वारा एक सिंडिकेट बनाया गया है जो अवैध घुसपैठियों को उनकी पहचान छिपाकर भारत में बसाता है और उनको आर्थिक सहयोग कर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है।
ऐसी कई सूचनाओं के बाद इन्हें पकड़ने के लिए एटीएस सक्रिय थी। एटीएस ने बांग्लादेश निवासी आदिलुर रहमान अशरफी, तानिया मंडल, इब्राहिम खान, पश्चिम बंगाल निवासी अबु हुरैरा गाजी, शेख नजीबुल हक और आसाम निवासी मोहम्मद अब्दुल अव्वल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एटीएस ने अब अबू सालेह मानक नगर के आलमबाग इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। फिलहाल एटीएस उससे पूछताछ कर रही है।
abu saleh providing financial help to Rohingyas arrested