गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ आज शनिवार को अयोध्या धाम आए। यहां उन्होंने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस अमृतकाल में राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह करोड़ों देशवासियों के लिए ‘अमृत उत्सव’ के समान रहा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर हर एक हिंदू का संकल्प था। बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री शनिवार को अपने 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या धाम आए थे।
ये भी पढ़ें- Moradabad: महाशिवरात्रि को लेकर शहर में किया गया रूट डायवर्ट, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
क्या बोले गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ?
अयोध्या धाम आए सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि हर एक हिंदू का संकल्प था, कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, ऐसे ऐतिहासिक मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र कार्य का सौभाग्य पीएम मोदी को प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे गुजरात के मेरे मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला, ये हम सबके लिए बहुत ही भावुक क्षण है। सीएम पटेल ने कहा कि अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश में नए कालचक्र के उद्भव का उद्घोष है, ये आगामी 1000 वर्षों के लिए राम राज्य की स्थापना का संकल्प है।
अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन के लिए रोज लग रहा भक्तों का तांता
भगवान राम की नगरी पावन अयोध्या धाम में हर दिन रामभक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी लोगों का भी लगभग रोज आना हो रहा है। रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो,, इसके लिए मंदिर समिति लगातार यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। बता दें कि अयोध्या धाम में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए सरकार ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ट्रेनों की सुविधा दी है।