नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सीएम अरविंद केजरीवाल आज 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल की गिरफ्तारी रात करीब 9 बजे हुई। आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए, उनके द्वारा की गई गिरफ्तारी से राहत देने वाली मांग को खारिज कर दिया था।
हाई कोर्ट से राहत न मिलने के बाद ED की टीम शाम करीब 7 बजे केजरीवाल के आवास पर पहुंची। सर्च वारंट लेकर पहुंची ED की टीम ने केजरीवाल के घर की तलाशी ली। तलाशी लेने के बाद करीब 2 घंटे तक दिल्ली CM से पूछताछ भी हुई, जिसके बाद रात करीब 9 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके ED मुख्यालय ले जाया गया है। जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले उनके आवास के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। वहीं, ED मुख्यालय की भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को ED अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी।
इसी बीच अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। लीगल टीम आज रात को ही सुनवाई करने का दबाव बना रही थी। बताया जा रहा है कि केजरीवाल की लीगल टीम ने ई-फाइलिंग के माध्यम से अर्जी दाखिल कर मामले की तुरंत सुनवाई के लिए मांग की है।
वहीं, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को दिल्ली HC से बड़ा झटका, नहीं मिली ED की गिरफ्तारी से राहत
AAP नेता आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है। हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं। हम आज रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे।”