वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर शाम श्री काशी विश्वनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित काशी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री को बाबा काशी विश्वनाथ दरबार में देख कर वहां उपस्थिति श्रद्धालु हर-हर महादेव का उद्घोष कर उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़ कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। बाबा के दरबार में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में झांकी दर्शन के लिए पहुंचे। यहां नंदी भगवान का पूजा कर मुख्यमंत्री ने तहखाने में रखी ऐतिहासिक मूर्तियों के दर्शन व पूजन किया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री श्री संकटमोचन मंदिर में गए। यहां दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर के महंत प्रो विश्वम्भरनाथ मिश्र से भेंट कर उनकी माता की मृत्यु पर शोक संवेदना भी जताई। मुख्यमंत्री ने रानीपुर में किसान नेता महेंद्र सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से भी मुलाकात की।
मंत्री रविंद्र जायसवाल के आवास पर जाकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वाराणसी दौरे के दौरान मंगलवार देर शाम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल के खोजवा स्थित आवास पर गए। आवास पर मुख्यमंत्री ने रविन्द्र जायसवाल के नवविवाहित पुत्र आयुष जायसवाल व बहू अक्षता को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय गृहस्थ जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंत्री के परिजनों के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाया।
यह भी पढें: 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारेगा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: सीएम योगी
वहीं, आज बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के संत रविदास मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।