Gorakhpur news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया। तो बीते रविवार को जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं को भी सुना। सीएम योगी ने संकल्प यात्रा के दौरान कहा, कि विकसित भारत हम सबका संकल्प बने, इसी उद्देश्य को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतकाल के 25 वर्ष के इस कालखंड को सभी जनता से जोड़ने के लिए इस विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की थी। जहां सरकारी योजनाओं का लाभ हर एक नागरिक तक पहुंचने का ये एक बेहतर माध्यम बना। इस बीच कार्यक्रम में आए लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गयी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा और जनता दरबार ये दोनों कार्यक्रमों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई योजना लाभार्थियों से वार्तालाप किया। इस दौरान वे हर एक जनतावासियों की समस्याओं से अवगत हुए। इस बीच सबसे खास पल अन्नप्राशन रहा। जहां सीएम योगी ने एक मुस्लिम महिला के बच्चे का अन्नप्राशन किया। अपने बच्चे को मुख्यमंत्री के हाथों में खेलता देख महिला बेहद खुश थी । सीएम योगी ने बच्चे को उपहार देकर उसे काफी देर तक दुलारा भी। इस खूबसूरत पल पर सभी की नजरें टिकी रहीं।
यह भी पढ़ें: मेरठ में विपक्षी पार्षदों के मामले पर सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ की बीजेपी मंत्री सोमेंद्र तोमर को जला देने की धमकी
बिना भेदभाव किये योजनाओं का लाभ देना मोदी जी की गारंटी- CM योगी
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बिना भेदभाव किये सरकारी योजनाओं का लाभ देना ही मोदी जी की गारंटी है। इसलिये कहता हूं कि हर लाभार्थी अन्य लोगों को भी जागरूक कर उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाएं। इसी के साथ ही सीएम योगी ने योजना के लाभार्थियों की परेशानियों को महसूस किया, तो वहीं सुझाव देते हुए उनकी तकलीफों को आसान करने का भी प्रयास किया। जिसके बाद लाभार्थियों ने अपने अनुभव सुनाते हुए योगी-मोदी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
सीएम योगी ने की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई
जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला जैसी कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कंबल और मिष्ठान भी वितरित किए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये सभी स्टालों का अवलोकन किया और नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन कर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की।