ढाका: बांग्लादेश के सिलहट नगर में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने एक हिंदू होटल पर हमला कर दिया। कट्टरपंथी सोहेल हसन और उसके साथियों ने हमला इसलिए किया, क्योंकि होटल का मालिक हिंदू था और इसने रमजान के दौरान अपनी होटल को खोल रखा था। यह घटना बीते शुक्रवार यानी जुम्मे के दिन (15 मार्च 2024) की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होटल उस्मानी मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित है, जिसके मालिक का नाम राजीव कुमार दे राजू है। राजू ने मेडिकल कॉलेज में आने वाले हिंदू मरीजों व तीमारदारों की सुविधा को ध्यान में रख कर शुक्रवार को होटल खोल रखा था। लेकिन, इफ्तार से ठीक पहले होटल को खुल देखकर कट्टरपंथी सोहेल हसन और उसके साथी भड़क गए। सभी ने मिलकर होटल के मालिक राजू पर हमला कर दिया। इस हमले में राजू के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं।
हमले के बाद होटल मालिक राजू को पास के ही उस्मानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने राजू के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों को घायल होटल मालिक के सिर पर 18 टांके लगाने पड़े।
इस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार का कहना है कि उसने अस्पताल में आने वाले हिंदू मरीजों और उनके रिश्तेदारों को ध्यान में रखते हुए रमजान के महीने में दिन में भी रेस्टोरेंट खोल रखा था। पास में काम कर रहे मुस्लिम दिहाड़ी मजदूरों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसलिए वह हिंदू ग्राहकों को पर्दे से ढककर खाना बेंच रहा था।
राजू ने बताया कि इस दौरान सोहेल हसन व उसके साथी आए और कहने लगे कि हिंदू होटलों में इफ्तार का सामान नहीं बेचा जा सकता। मैंने उनकी बातों का विरोध किया तो बहस हो गई। फिर उन्होंने देशी हथियारों से मेरे होटल पर हमला किया और तोड़फोड़ की। जब मैंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने मुझे और होटल कर्मचारियों की पिटाई की।
यह भी पढ़ें: त्रिपुरा: BSF और बांग्लादेशी तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर मारा गया
पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने होटल के कैशबॉक्स को भी तोड़ दिया और उसमें रखे पैसे लूट लिए। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय कोतवाली प्रभारी मोहम्मद मैनुद्दीन शिपोन ने बताया कि हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि घटना किस वजह से हुई। होटल मालिक की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।