बड़ी खबर बलिया से है,, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी और जीप में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 की हालत नाजुक है। इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इन्हें वाराणसी रेफर किया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: 3 राज्यों की 15 सीटों पर वोटिंग, यूपी की 10 सीटों के लिए कुल 11 प्रत्याशी
मंगलवार सुबह हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार,,बलिया के बैरिया इलाके में मंगलवार की सुबह ये दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी और जीप में हुई जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी।
गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए भेजा गया वाराणसी
पुलिस ने सड़क हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि बलिया के बैरिया थाना इलाके में मंगलवार तड़के करीब तीन-साढ़े तीन बजे के करीब एक पिकअप गाड़ी और जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद इन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं चार लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी लोग
पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग खेजुरी थाना क्षेत्र के गांव मासुमपुर गांव से दो गाड़ियों में बैठ कर मांगलिक कार्यक्रम से अपने घर दोकटी लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। इस मामले में फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।