Ayodhya News: रामनवमी पर विमान से अयोध्या आना अब बेहद सस्ता और फायदेमंद साबित होगा। बता दें कि अब स्पेशल ऑफर के अंतर्गत सभी विमान कंपनियों ने रामनगरी आने वाली फ्लाइट्स की बुकिंग पर 2000 रुपए तक छूट देने का प्रावधान किया गया हैं। ऐसे में जो टिकट पहले 6783 रुपए का था वो अब राम नवमी पर मात्र 4176 रुपए तक आसानी से मिलेंगा।
यात्रियों की संख्या और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने ये बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट का किराया आमतौर पर 4770 रुपए रहता है, लेकिन 16 अप्रैल को रामनवमी से एक दिन पहले बुकिंग के लिए मात्र 3769 रुपए देने होंगे। वहीं 18 से 20 अप्रैल के बीच अयोध्या से दिल्ली वापसी के लिए विमान का किराया मात्र 3400 रुपए है।
16 अप्रैल को अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट बुकिंग रेट 6783 रुपए से घटाकर महज 4176 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा चेन्नई की बुकिंग 9000 से 7600 रुपए, मुंबई की 8000 से 6500 रुपए और कोलकाता की 9000 से घटाकर 6498 रुपए कर दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि रामनवमी पर अयोध्या आने वालों को वापसी में भी कोई परेशानी नहीं होगी।
इसके लिए भी विमान कंपनियों ने पहले से व्यवस्था कर रखी है। 16 से 20 अप्रैल के बीच आने और जाने की किसी भी सीधी फ्लाइट में बुकिंग इन्हीं दामों पर की जा रही है।
बढ़ती संख्या देख लिया गया फैसला-
रामनवमी पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए विमान कंपनियों ने यह बड़ा कदम उठाया है। अयोध्या आने वालों की श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ ही रही है।
यह भी पढ़ें:- Lucknow: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गरजे सुखोई और मिराज, वायु सेना ने दिखाया अपना शौर्य