नई दिल्ली: भाजपा ने प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी में उथल-पुथल मची हुई है। कंगना को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस के कई नेता अभद्रता पर उतर आए हैं। पहले कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रानौत पर अभद्र टिप्पणी की थी। अब उन्हीं के नक़्श-ए-क़दम पर चलते हुए कांग्रेस नेता हरीश अहीर ने कंगना पर बेहद अमर्यादित टिप्पणी की है। जिसको यहां पर लिख पाना भी संभव नहीं है।
हैरान करने वाली बात यह है कि बुद्धिजीवी पत्रकार कही जाने वाली नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की संपादक मृणाल पांडे ने भी ओछी पोस्ट की। हालांकि, विवाद बढ़ता देखे तीनों ने अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया। लेकिन उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना को लेकर क्या बोला?
दरअसल, रविवार को रात करीब आठ बजे बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की। इस सूची में कई केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों के टिकट काटे गए। वहीं, कई नए चेहरों को मौका भी मिला। इसी लिस्ट में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस के नेता कंगना रनौत पर टूट पड़े।
इसमें सबसे आगे कांग्रेस की महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत रहीं। उन्होंने कंगना रानौट की एक फोटो डालते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि “क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?” श्रीनेत के इस बयान पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि, विवाद बढ़ता देख कर सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट डिलीट कर दिया। अब वह बोल रही हैं कि यह पोस्ट मैंने नहीं कि मेरे टीम के किसी व्यक्ति ने की है। वह उसकी पहचान कर रही हैं।
क्या बोलीं कंगना रानौत
सुप्रिया श्रीनेत की अभद्र पोस्ट का जवाब कंगना रानौत ने बड़ी ही शालीनता के साथ दिया। कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “प्रिय सुप्रिया जी एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।”
वहीं, सुप्रिया श्रीनेत के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के स्वामित्व वाले अखबार नेशनल हेराल्ड की संपादक मृणाल पांडे ने भी अशोभनीय टिप्पणी की। उन्होंने कंगना के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर लिखा कि “शायद यूं कि मंडी में रेट सही मिलता है।” हालांकि विरोध होने पर उन्होंने भी अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।
सुप्रिया श्रीनेत और मृणाल पांडे के बाद कांग्रेस नेता हरीश अहीर ने तो सभी हदें ही पार कर दीं। उन्होंने कंगना रनोत को टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि “मंडी से #%$डी।” हालांकि, बाद में उन्होंने भी श्रीनेत की तरह इस पोस्ट को करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया और बाद में पोस्ट डिलीट कर दी। अब कांग्रेस नेताओं की इस हरकत का विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि कंगना को महिला आयोग में शिकायत करनी चाहिए। हालांकि, कंगना रनौत का कहना है कि वह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद ही कोई कदम उठाएंगी।