मुरादाबाद। मुरादाबाद में पुरानी
रंजिश के चलते छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इसी मारपीट के दौरान फायरिंग
भी की गई। फायरिंग होने से इलाके में अफरा-तफरी गच गई। एक छात्र को बुरी तरह से पीटने
के बाद बाइक सवार तीन आरोपित तमंचा लहराते और धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पीड़ित
छात्र की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपित को नामजद करते हुए दो और अज्ञात के खिलाफ
केस दर्ज किया है।
पूरा मामला मुरादाबाद के थाना पाकबाड़ा क्षेत्र
का है। जहां पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार दोपहर में छात्रों के दो गुटों में
मारपीट हो गई थी। मारपीट के दौरान हुई फायरिंग से अफरा-तफरी गच गई। बतातें चलें कि
मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला निवासी विजित सिंह पाकबाड़ा
स्थित टीएमयू में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। विजित अपने साथी हर्षित चौधरी
के साथ कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहा था। कॉलेज गेट के पास तभी पीछे से एक बाइक
पर तीन युवक आ गए। तीनों युवकों ने आते ही विजित और हर्षित के साथ गाली-गलौज और
मारपीट शुरू कर दी। बीच सड़क पर मारपीट होने से हाईवे पर अफरातफरी मच गई। विजित का कहना
है कि मारपीट के दौरान शुएब मिर्जा भी था। पहचान होते ही आरोपी ने तमंचा निकाल कर
फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होने से वहां लोगों की भीड़ लगने लगी। लोगों की भीड़
देखने के बाद आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। गोली की खबर मिलते ही
संस्थान के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। मौके पर पहुंचीं पाकबाड़ा
पुलिस जांच में जुट गई हैं।
इस मामले में पाकबड़ा थाने के प्रभारी
एसएचओ सुधीर कुमार ने बताया कि छात्र विजित की ओर से थाने में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर मामले में आज नामजद आरोपित शुएब मिर्जा सहित
तीन अरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही
हैं, जल्द ही उन्हें
गिरफ्तार कर लिया जाएगा।