लखनऊ: योगी सरकार ने राम मंदिर को लेकर विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी दो फाड़ में नजर आई। समाजवादी पार्टी के 111 विधायकों में से 96 विधायकों ने राम मंदिर प्रस्ताव का समर्थन किया। जबकि 14 विधायकों ने राम मंदिर धन्यवाद प्रस्ताव के विरोध में वोट डाले। सपा के 14 विधायकों द्वारा राम मंदिर प्रस्ताव का विरोध करने पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं।
भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘देश और समाज को भी पता चलना ही चाहिए कि आख़िर कौन हैं रामद्रोही, विधानसभा में जिन 14 लोगों ने प्रभु राम के विरोध में आज वोट दिया, उनके नाम सार्वजनिक होने ही चाहिए।’
यह भी पढ़ें: ओवैसी पर भड़के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा, कहा- देश शरिया से नहीं संविधान से चलता है!
बता दें कि यूपी विधानसभा बजट सत्र के 5वें दिन अयोध्या राम मंदिर को लेकर पटल पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया गया। इस प्रस्ताव का सभी भाजपा विधायकों ने समर्थन किया। वहीं, सपा के 96 विधायकों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया। जबकि 14 सपा विधायकों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दे रही योगी सरकार, अब और भी ज्यादा सुविधाजनक होगा “ईवी उपयोग पोर्टल”
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने रखा धन्यवाद प्रस्ताव
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने राम मंदिर निर्माण के लिए विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी के नाम धन्यवाद प्रस्ताव रखा। विधानसभा के पटल पर धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए उन्होंने कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष और 161 सालों की कानूनी लड़ाई के बाद राम मंदिर का रास्ता साफ हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। राम मंदिर मात्र सामाजित, सांस्कृतिक और राष्ट्रवाद को ही नहीं मजबूत करेगा, बल्कि इससे पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।