प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को पीएम मोदी के 17 और 18 दिसंबर के कार्यक्रमों को लेकर पदाधिकारियों एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बीच सर्किट हाउस में समन्वय बैठक हुई।
ये भी पढ़ें- PM मोदी के काशी दौरे को लेकर बैठक, जनसभा में 8 विधानसभाओं से जुटेंगे करीब एक लाख कार्यकर्ता
मंगलवार को पीएम के दौरे को लेकर भाजपा के मंडल शक्ति केंद्रों पर बैठकों का दौर चलता रहा। समन्वय बैठक के दौरान भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन पर उनके विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पार्टी ने कई विभाग और उनके प्रमुख बनाए हैं, ताकि तालमेल ठीक ढंग से हो। इस बैठक में एमएलसी अश्विनी त्यागी, जिला एवं महानगर के प्रभारी एवं एमएलसी अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल उपस्थित रहे।
वहीं, गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, पूर्व महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष की बैठक हुई। बैठक में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे के पहले दिन यानि 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री के दो कार्यक्रम हैं, जिनमें एक नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदर्शनी का अवलोकन और दूसरा शाम को नमो घाट पर काशी तमिल संगमम कार्यक्रम है। वहीं दूसरे दिन यानि 18 दिसंबर को उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर में और सेवापुरी के बरकी में विशाल जनसभा का कार्यक्रम है।
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम सफल हों एवं जनसभा ऐतिहासिक हो, इसके लिए कमर कस ली गई है। पटेल ने कहा कि पार्टी ने एक लाख के लक्ष्य के साथ अपनी गतिविधियां प्रारम्भ की है। पीएम की जनसभा में जिले की आठों विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में संख्या की दृष्टि से जनप्रतिनिधियों के सुझावों को नोट किया गया।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने दिया। बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी मौजूद रहे। इनके अलावा सौरभ श्रीवास्तव, टी.राम, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, चेतनारायण सिंह, वीणा पांडेय, पूर्व महापौर राम गोपाल मोहल्ले, मृदुला जायसवाल, डॉ शिवनाथ यादव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर भी उपस्थित रहे।