Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। दुर्गा शंकर मिश्र का दूसरा सेवा कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा हो रहा है। कार्यकाल बढ़ाये जाने के बाद मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम से मिलने के बाद मुख्य सचिव ने एक्स पर लिखा कि परम पिता परमेश्वर की असीम कृपा से मुझे अपने प्रदेश में 06 माह और सेवा करने का अवसर मिला है।
पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प के अनुरूप, सीएम योगी के यशस्वी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर नागरिकों को बेहतर व आसान जीवन देने हेतु जिम्मेदारी को मैं पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाऊँगा। उन्होंने कहा मैं अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु मैं हर क्षण संकल्पित रहूँगा। बता दें कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद दुर्गा शंकर मिश्र उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर 30 जून 2024 तक कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं देंगे।
2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी के निर्देश के बाद 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र के कार्यकाल को तीसरी बार बढ़ाया गया है। इससे पहले भी दुर्गा शंकर मिश्रा की सेवानिवृत्ति के ही दिन केंद्र सरकार ने दिसम्बर 2021 में उनका सेवा विस्तार करते हुए उन्हें 31 दिसम्बर 2022 तक के लिए उत्तरप्रदेश का मुख्य सचिव चीफ बनाया था। जिसके बाद फिर वर्ष 2022 में भी एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया। इसी वर्ष 31 दिसम्बर को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था। इसके एक दिन पहले ही छह माह का सेवा विस्तार देते हुए उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा फिटनेस के संकल्प से करें नव वर्ष की शुरुआत