Lucknow News: भारतीय वायु सेना द्वारा रविवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों के साथ गगन शक्ति ड्रिल का आयोजन किया गया। जहां लड़ाकू विमान सुखोई ने वायुसेना के शौर्य का प्रदर्शन किया। 2 फाइटर प्लेन ने रन वे और 4 ने आसमान में अद्भुत कारनामे दिखाए। गगन शक्ति अभ्यास के अंतर्गत 6 सुखोई विमानों में से 2 हवाई पट्टी पर उतारे गए।
कार्गो एंटोएंनोव (AN 32) ने भी हवा में उड़ान भरी। देश में किसी भी आपात स्थिति में वायुसेना के जवान बेहतरीन लड़ाकू विमान के साथ तैयार हैं। इस बीच सेना का शौर्य देखने के लिए आसपास के कई जनपदों से विभिन्न लोग पहुंचे। तेज गर्जना के साथ भारतीय सेना की शान सुखोई हवा को चीरते हुए एक्सप्रेस-वे पर उतरा तो हजारों लोगों की भीड़ उत्साहित हो उठी।
सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जवानों का स्वागत किया।
हवाई पट्टी के दोनों तरह सर्विस लेन के किनारे खड़े हजारों लोगों ने वायु सेना के जवानों का अभिभावादन किया। सबसे पहले दोपहर 1:15 बजे सारंग हेलीकॉप्टर ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इसके बाद 1:47 बजे 2 सुखोई विमान उड़ते हुए दिखे। जो लखनऊ की तरफ से आए और हवाई पट्टी से घूमकर वापस लौट गए।
यह भी पढ़ें:- Varanasi: काशी के संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का निधन, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख
करीब 1:52 बजे सुखोई हवाई पट्टी पर उतरा तो उसके पीछे लगे दोनों ब्रेक पैराशूट खुल गए। दूसरा सुखोई विमान 1:55 बजे टच डाउन करते हुए एक्सप्रेस-वे पर आगे बढ़ा। इसके बाद दोनों विमान ब्रेक पैराशूट छोड़कर एयरट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के पास ईधन रिफलिंग और सर्विसिंग के लिए खड़े हो गए। यहां दोनों में फिर ब्रैक पैराशूट बांधा गया।
2:08 बजे एक एक कर 4 सुखोई विमान आसमान में प्रदर्शन दिखाते हुए लौट गए। बता दें कि भारतीय वायु सेना का यह संपूर्ण अभ्यास आगामी 10 दिनों तक चलने वाला है। जो देश भर के दस अलग-अलग स्थानों पर होगा। रविवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे यह रिहर्सल की गई। इससे पहले शनिवार को रिहर्सल ड्रिल का आयोजन किया गया था।
रविवार के अभ्यास में चुनिंदा लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर और अन्य सैन्य विमानों का प्रदर्शन किया। जिसमें मिग-21 विमान भी शामिल थे। जिसे 2025 से चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा।
शनिवार की रिहर्सल में सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान, एएन-32 परिवहन विमान, मिराज-2000 लड़ाकू विमान, तेजस, चिनूक, अपाचे और प्रचंड हेलीकॉप्टर शामिल थे।
यह भी पढ़ें:- Varanasi: काशी के संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज का निधन, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख