राजस्थान के पोखरण में आज मंगलवार को ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास के दौरान सेना ने स्वदेसी हथियारों की ताकत दिखाई। सेना के तीनों अंगों आर्मी, नेवी और एयरफोर्स द्वारा उपकरणों की मारक क्षमता और उनके परिचालन तत्परता का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहे। 30 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों के साथ पीएम ने इस लाइव फायर को देखा।
जैसलमेर की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं के स्वदेसी हथियारों की ताकत का मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास में आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिली। इस संयुक्त युद्धाभ्यास में टी-90 (आईएम) टैंक, धनुष, सारंग गन सिस्टम, आकाश हथियार सिस्टम, लॉजिस्टिक्स ड्रोन, रोबोटिक म्यूल्स, एडवांस हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) और मानव रहित हवाई वाहनों की एक श्रृंखला शामिल रही।
ये भी पढ़ें- MIRV तकनीक से बनी अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, PM ने ‘मिशन दिव्यास्त्र’ के लिए DRDO को दी बधाई