Gorakhpur news: गोरखपुर में लगे जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन यानि सोमवार को भी लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से हर पीड़ितों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराने को कहा।
सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों की समस्याओं को सुना। मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में अपनी समस्याओं को लेकर बैठे लोगों के पास खुद जाकर सीएम योगी ने उनका हाल-चाल जाना, और कहा कि किसी भी समस्या के लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां आये हर व्यक्ति की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
सीएम योगी ने भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
वहीं जनता दरबार में कुछ महिलाएं जमीन से जुड़े विवादों के लिए प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचीं थीं। इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को ये कहते हुए निर्देश दिया कि जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों को भू-माफिया के रूप में चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ें: चाय बनाते समय गैस सिलिंडर से लगी घर में आग, पति-पत्नी समेत चार लोग झुलसे
नन्हें बच्चों को सीएम योगी ने खूब दुलारा
गंभीर बीमारी से जुझ रहे लोग आर्थिक मदद की गुहार के लिए इस जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पैसे की तंगी से किसी का भी इलाज नहीं रुकेगा, आप सब अपना इलाज कराएं, जिसका जो भी खर्च आएगा, उसे योगी सरकार उठाने को तैयार है। सीएम योगी ने प्रशासन को जल्द से जल्द इलाज उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस जनता दर्शन का नजारा इतना खूबसूरत रहा कि, कुछ महिलाओं संग आए नन्हे-मुन्हे बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खूब दुलारा और अपना आशीर्वाद देते हुए उन्हें चॉकलेट भी दी।