Moradabad news: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़ा मामला सामने आया है। थाना कटघर क्षेत्र में बने एक घर में अचानक गैस सिलेंडर से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर दंपत्ति समेत चार लोग झुलस गए। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते-देखते पूरे घर में आग फैल गई। चीख -पुकार चुनकर पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था। हैरानी की बात तो ये है कि घटना की सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पंहुच सकी।
आग की चपेट में आए पति-पत्नी, समेत चार लोग
मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में होली मैदान निवासी ने बताया कि गैस एजेंसी का डिलीवरी मैन घर पर नया सिलेंडर पहुंचा गया था, जिसे चेक करने के लिए कई बार कहा गया था, लेकिन उसने एक न सुनी। वहीं रात में खाना बनाने के लिए सिलेंडर को रसोई घर में लगाया गया। जहां चाय बनाने गई मां ने जैसे ही गैस चूल्हा ऑन किया तो अचानक सिलेंडर लीकेज करने लगा, जब तक कुछ समझ में आता आग पूरे घर में फैल चुकी थी। जिसके चलते पति-पत्नी, समेत परिवार के चार लोग झुलस गए। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी, लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर न पहुंचने के चलते घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया।
ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक मामले के 6 आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी
डिलीवरी मैन के खिलाफ दर्ज मुकदमा
घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक पड़ोसियों द्वारा आग बुझाई जा चुकी थी। वहीं घटना से नाराज पीड़ित परिजनों ने डिलीवरी मैन के खिलाफ थाने में जाकर तहरीर दी है। जहां पीड़ितो द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की इस जांच में जुटी हुई है।