Kasganj News: कासगंज में मंगलवार की सुबह घना कोहरा होने की वजह से हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार ने गन्ना लदी बैलगाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में बैलगाड़ी चालक किसान की मौत हो गई। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। जिसकी सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझाकर शांत करवाया।
यह भी पढ़े: झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण आपस में टकराई 10 गाड़ियां
यह हादसा सहावर थाना क्षेत्र के सोरों रोड पर ताली पुल के निकट हुआ। जहां क्षेत्र के ही नगला कुबेर निवासी दामोदर सुबह घर से गन्ना लदी बैलगाड़ी लेकर न्योली सुगर फैक्ट्री जा रहे थे। ताली पुल के निकट पीछे से आर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस टक्कर लगने से दामोदर सड़क पर गिर गए और मौके पर ही कुछ ही देर में तड़प करके दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े: झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण आपस में टकराई 10 गाड़ियां
इस हादसे की सूचना मिलते ही परिवारीजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना पर एसडीएम, सीओ सहावर, थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाकर शांत करवाया। इसके बाद यातायात सुचारू कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़े: झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण आपस में टकराई 10 गाड़ियां