Jhansi news: लोकसभा चुनावी रणनीति को लेकर भाजपा पार्टी अपनी कमर कस चुकी है। इसी सिलसिले में बीजेपी 4 फरवरी से 11 फरवरी के बीच “गांव चलो अभियान” चलाने की तैयारी में है। इस अभियान को लेकर सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारियों ने गांव और बूथों पर 24 घंटे रूकने की तैयारी में हैं। वहीं बीते मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार और ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक गिरी की अध्यक्षता में अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई थी।
कई मंत्रीगण और कार्यकर्ता गांव में 24 घंटे करेंगे प्रवास
इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संत ने कहा कि “गांव चलो अभियान” व्यापक ग्राम संपर्क और जन संपर्क अभियान है। जो आगामी 4 फरवरी से शुरू हो रहे है। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस अभियान में हर व्यक्ति, लाभार्थी से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी संपर्क करेंगे। जिसके बाद भाजपा जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा भी करेंगे। इसी के आगे उनका ये भी कहना है कि प्रदेश बीजेपी सरकार के कई मंत्रीगण और कार्यकर्ता गांव में 24 घंटे प्रवास भी करेंगे।
बीजेपी एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है- जिलाध्यक्ष हेमंत
वहीं जिलाध्यक्ष हेमंत ने कहा कि पीएम मोदी का मानना है कि भारत देश केवल विकसित गांव के साथ ही विकसित बन सकता है, तभी तो केंद्र सरकार की हर योजना गरीब किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। हालांकि, भाजपा के हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहता है। केंद्र की सत्ता में लगातार तीसरी बार काबिज होने के लिए बीजेपी एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।
ये भी पढ़ें: सपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, मैनपुरी से डिंपल यादव को टिकट
जिलाध्यक्ष हेमंत- इन दिनों पूरा देश राममय हो चुका है
जिलाध्यक्ष हेमंत ने कहा कि, वैसे तो इन दिनों पूरा देश राममय हो चुका है। जिसके चलते लोगों में भाजपा के प्रति एक अलग ही लगाव देखने को मिल रहा है।
आयोजित कार्यशाला में एमएलसी रमा निरंजन, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम के साथ कई पदाधिकारी गण शामिल रहे। बता दें कि “गांव चलो अभियान” के संयोजक अखिलेश गुप्ता और सह संयोजक निशांत शुक्ला को बनाया गया है।