मऊ: जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के दो सहयोगियों के अवैध मकानों को मऊ पुलिस ने बुलडोजर से गिरा दिया। गुरुवार शाम को पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में प्रसन्नता का भाव है। क्योंकि, यह लोग माफिया मुख्तार अंसारी के साथ मिलकर आमजन को प्रताड़ित किया करते थे। इस कार्रवाई को करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट राजस्व टीम व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मऊ पुलिस प्रशासन ने बताया कि मुख्तार अंसारी के दो सहयोगी शाहिद लारी एवं मिथिलेश राय के मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है। दक्षिण टोला क्षेत्र अंतर्गत शाहिद लायरी निवासी कोतवाली जनपद मऊ, आजमगढ़ मार्ग के मध्य से 42 फीट पर निर्माण किया गया है। जबकि मऊ आजमगढ़ मार्ग 30 मीटर है। जिसके मध्य से 50 फीट छोड़कर निर्माण किया जाना चाहिए था। इससे स्पष्ट है कि रोड वाइंडिंग में निर्माण किया गया है जो अवैध तथा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शाहिद लारी द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किए गए निर्माण को ध्वस्तीकरण करने का आदेश पारित किया गया था, जिसको भारी पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
इसके अलावा मंजू राय पत्नी मिथिलेश निवासी ख्वाजाजहांपुर थाना कोतवाली मऊ द्वारा थाना सरायलखंसी क्षेत्रार्न्तगत भूतल की स्वीकृत मानचित्र संख्या 183/2011 दिनांक 02.06.2012 में ली थी। स्वीकृत मानचित्र व मौके के निर्माण का मिलान करने पर स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध निर्माण पाया गया। लान की दीवार रोड वाइडनिंग की जगह में 8 फिट 6 इंच बढ़ाकर बनाई गई थी।
यह भी पढ़ें: यूपी के 57 जिलों में खुलेंगे साइबर क्राइम थाने, साइबर अपराधों पर लगेगी नकेल
बेसमेंट 20 प्रतिशत के अतिरिक्त निर्माण किया गया था। साथ ही मंजू राय पत्नी मिथिलेश राय द्वारा दूसरे की जमीन की तरफ 2 मीटर अतिरिक्त निर्माण व 20 प्रतिशत के अतिरिक्त बेसमेंट का निर्माण किया गया है। उक्त मंजू राय द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत रोड वाइडनिंग में किया गया निर्माण एवं बेसमेंट में कमरे की दीवार को ध्वस्तीकरण करने का आदेश पारित किया गया था, जिसको भी ध्वस्त कराया गया।