Varanasi
News- वाराणसी में देश का पहला
पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे बनने जा रहा है। इसके बनने से काशी विश्वनाथ मंदिर के
दर्शन करने में श्रृद्धालुओं को आसानी होगी। साथ ही कम समय में दर्शन भी कर
सकेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे निर्माण कार्य की शुरूवात हो चुकी है। कमिश्नर
कौशल राज शर्मा ने कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारी को
इस दौरान सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखने पर जोर दिया।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को वाराणसी
कैंट स्टेशन पर चल रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट
रोपवे कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने एलचएमएल की
प्रोजेक्ट डायरेक्टर से कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरीक्षण
के दौरान उन्होंने यातायात के सम्बन्ध में SHO सिगरा रेलवे तथा यातायात
विभाग के अधिकारियों को दूसरा रूट खुलवाये जाने के सम्बंध में निर्देश दिए। उन्होंने
कहा की यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने
कार्यदायी संस्था के अधिकारी को कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखने
पर जोर दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोध्या पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
कौशल राज शर्मा ने
सीडब्ल्यूआर का कार्य पूर्ण
किये जाने के बाद ओवर हेड टेंक को सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए ध्वस्तीकरण की
कार्यवाही किये जाने के लिए भी निर्देशित किया। यातायात परिवर्तन के उपरान्त स्टेशन
एरिया में बेरिकेटिंग का कार्य भी तत्काल करवाये जाने पर विशेष जोर दिया है, ताकि रोपवे
के पहले चरण का कार्य सुचारू रूप से करवाया जा सके। बैठक के दौरान फेज- 2 के लोकेशन एवं एलाइनमेन्ट के बारे में विचार-विमर्श
किया गया। निरीक्षण में वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, एलएचएमएल की प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा मिश्रा
मौजूद रही।