Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार दोपहर अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही आयोध्या में चल रही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का भी उन्होंने जायजा लिया। बता दें कि खराब मौसम के चलते कल सीएम योगी की अयोध्या यात्रा स्थगित हो गई थी। शनिवार को पीएम मोदी अयोध्या दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी यहां 15 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
जिसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी अयोध्या में पीएम के अभूतपूर्व स्वागत का निर्देश दिया है। इस पर संस्कृति विभाग ने लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। अयोध्या के वैभव मिश्र शंख वादन से रामलला की धरा पर पीएम का स्वागत करेंगे। वही बाबा विश्वनाथ की धरा से आए मोहित चौरसिया डमरू वादन कर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगे।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya: शंख व डमरू वादन से रामनगरी में पीएम मोदी का होगा अभूतपूर्व स्वागत
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिसके लिए वहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। साथ ही GRP और RPF के जवानों के साथ समन्वय कर अयोध्या रेलवे स्टेशन और आस-पास के सभी रूटो पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। यहां BDS और एंटी साबोटाज की टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं। 200 से अधिक सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों को अतिरिक्त सुरक्षा में लगाया गया है। इसके अलावा पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था की खुद निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को अयोध्या की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए हैं। 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए 20 जनवरी से आम लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर के दर्शन बंद हो जाएंगे। इसके बाद 23 जनवरी से आम लोग राम मंदिर का दर्शन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya: शंख व डमरू वादन से रामनगरी में पीएम मोदी का होगा अभूतपूर्व स्वागत