अजमेर: बांग्लादेश के नागरिक भारत में अवैध रूप से कैसे घुसपैठ करते हैं, इसका ताजा मामला अजमेर से सामने आया है। यहां बांग्लादेशी बहन-भाई पकड़े गए हैं, जिन्होंने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। पुलिस ने इन दोनों को अजमेर के दरगाह क्षेत्र के नाला बाजार से गिरफ्तार किया है। यह दोनों किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
घुसपैठ के लिए दलालों का लिया सहारा
दोनों बांग्लादेशी बहन-भाई ने मीडिया के कैमरों के सामने यह स्वीकार किया कि उन्होंने भारत में घुसपैठ करने लिए दलालों का सहारा लिया। उन्होंने बताया कि भारत की सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए 15 हजार रुपये देने पड़े थे। बांग्लादेशी भाई बहन ने बताया कि उन्होंने ऐसा पहली बार नहीं किया, बल्कि इसके पहले भी वो एक बार भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ कर चुके हैं।
पहले भी आए थे भारत
पत्रकारों ने जब बाग्लादेशी भाई-बहन से पूछा कि आप यहां किस उद्देश्य से आए हैं, तो दोनों ने बताया कि हमारे देश में हमें काम नहीं मिलता। इसलिए हम यहां नौकरी करने के लिए आए हैं। यह भी बताया कि इससे पहले वह भारत आए थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते बांग्लादेश लौट गए थे।
तार के नीचे घुस कर किया भारत की सीमा में प्रवेश
पूछताछ करने पर भाई-बहनों ने बताया कि उनका नाम महमूदा और नाहिद है। उन्होंने बॉर्डर पर लगे तार के नीचे से घुसकर भारत की सीमा में प्रवेश किया। इसके बाद वह विभिन्न मार्गों से होते हुए अजमेर के दरगाह क्षेत्र में पहुंचे। यहीं दोनों ने फर्जी दस्तावेज भी बनवाए।
सुरक्षा एजेंसी जांच में जुटीं
फिलहाल सुरक्षा एजेंसी ने बाग्लादेशी भाई-बहनों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें अलवर स्थित डिडक्शन सेंटर भेज दिया है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाले में जुटी हैं कि दोनों भाई-बहन किस रास्ते से अजमेर तक पहुंचे और यहां आने का उनका वास्तविक उदेश्य क्या है।