Ayodhya news: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से हर कोई अपने आराध्य प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए काफी उत्साहित हैं। इसी बीच अयोध्या नगरी में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। जिसका साफ उदाहरण देखा जा सकता है कि दो दिनों में ही भक्तों की संख्या 10 लाख से अधिक पहुंच गई है। इस भीड़ को देखते हुए आज यानि गुरुवार से श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने दर्शन के लिए एक समय निर्धारित किया है, जिसका समय सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक है। इसी समयानुसार सभी भक्तगण प्रभु रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
भक्तों के जयकारों से गूंज उठा पूरा मंदिर परिसर
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा निर्धारित समय के अनुसार, अब हर दिन रात 10 बजे तक रामलला का दरबार भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कर्मी मानव श्रृंखला बनाकर रामलला के मंदिर के अंदर श्री राम भक्तों को प्रवेश करा रहे हैं। ताकि दर्शन के समय किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो सके। वहीं प्रभु श्री रामलला के दर्शन करने के बाद से उत्साहित भक्तगणों ने जय श्री राम के नारे लगाए। जहां भक्तों के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज बुलंदशहर में जनसभा को करेंगे संबोधित, 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी
जानिए, भक्तों को लेकर अयोध्या डीएम ने क्या कहा
अयोध्या नगरी के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अग्रिम निर्देशों का पालन करते हुए श्री रामलला के दर्शन भक्तों को रात 10 बजे तक करवाए जा रहे हैं। जिसके चलते आज सुबह 10 बजे तक 2 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान रामलला के दर्शन किए हैं।