इटावा लॉइन सफारी में वन्य जीवों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पार्क में बब्बर शेरनी जेनिफर ने दम तोड़ दिया है। सफारी पार्क की निदेशक डॉ. दीक्षा भंडारी ने बब्बर शेरनी जेनिफर की मौत की पुष्टि करते हुए उक्त जानकारी दी है। सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि सफारी पार्क में शेरनी जेनिफर को गुजरात के जूनागढ़ से 23 सितंबर 2019 को इटावा सफारी पार्क लाया गया था। शेरनी जेनिफर का जन्म शक्कर बाग प्राणी उद्यान जूनागढ़ गुजरात में 21 मई 2012 को हुआ था। इटावा सफारी पार्क में जेनिफर ने बब्बर शेर मनन के द्वारा गर्भधारण करने के बाद 15 अप्रैल 2020 को एक शावक केसरी और 10 अगस्त 2022 को दूसरे शावक अपूर्व को जन्म दिया था।
बब्बर शेरनी जेनिफर 06 मई 2021 को कोविड से ग्रसित हुई थी, जिसका उपचार पार्क के पशु चिकित्सकों और अन्य संस्थान के चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर किया गया और तीन महीने के उपचार के उपरांत शेरनी जेनिफर स्वस्थ हो गई थी किंतु जेनिफर कोविड की चपेट में आने के बाद किडनी की परेशानी से ग्रसित रहती थी जिसके कारण उसकी किडनी का कई बार अथक प्रयास से उपचार किया जाता रहा।
15 अगस्त 2021 को भीषण बीमार होने के उपचार के उपरांत वह ठीक हो पाई। अक्टूबर 2023 में बब्बर शेरनी फिर से बहुत ज्यादा बीमार हो गई थी और उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया था । उसे उपचार कर ठीक किया गया लेकिन 28 अक्टूबर 2023 को शेरनी पुनः बीमार हुई जिसका उपचार सफारी पार्क के चिकित्सकों एवम अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों की सलाह पर किया जा रहा था। इसी बीच 10 नवंबर 2023 को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शेरनी जैनिफर का देहांत हो गया। उक्त बब्बर शेरनी के शव का पोस्टमार्टम करवाने और अन्य आवश्यक जांचों के लिए IVRI बरेली भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: डॉक्टर ने 600 से अधिक मरीजों को लगाए घटिया पेसमेकर, कई की मौत, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार