वाराणसी के अस्सी घाट पर स्थित एक मशहूर चाय की दुकान के संचालक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू की तबीयत रविवार को बिगड़ गई। पीएमओ को जब इस बात की जानकारी हुई, तो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय को दूत बनाकर उस अस्पताल में भेजा गया, जहां विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू भर्ती हैं। अशोक पांडेय ने उनका हाल जाना और उनके बेहतर इलाज के लिए वहां के स्टाफ को निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- भदोही: वाराणसी की लोक गायिका से रेप के मामले में पूर्व सपा विधायक विजय मिश्र को 15 साल की सजा, जुर्माना भी लगा
दरअसल 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में रोड-शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पप्पू की अड़ी पर रुककर चाय पी थी। उस चाय की दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है। जानकारी होने के बाद पीएमओ के निर्देश पर भाजपा ने अपना एक दूत अस्पताल भेजकर उनकी कुशलक्षेम ली।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने रविवार को बताया कि पप्पू चाय वाले की मशहूर दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू की तबीयत खराब होने पर उन्हें आनंदमयी अस्पताल में भर्ती कराया था। इसी दौरान उनके पास पीएमओ से फोन आया और अस्पताल पहुंचकर विश्वनाथ सिंह को तत्काल बेहतर इलाज और अच्छी तरह देखभाल कराने का निर्देश दिया।
पीएमओ के फोन के बाद अशोक पांडेय ने बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र के साथ अस्पताल पहुंचकर विश्वनाथ सिंह का हाल-चाल जाना और उन्हें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सक से विश्वनाथ सिंह के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर बातचीत कर उनके बेहतर इलाज के लिए कहा। इसके बाद इसकी रिपोर्ट पीएमओ को भेजी गई।
फिलहाल अब विश्वनाथ सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं। उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है। भाजपा प्रवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काशी के लोगों की विशेष चिंता रहती है। इसलिए उन्होंने पप्पू के बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना से हम सभी को तत्पर रहने के लिए निर्देशित किया।
बता दें कि साल 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में रोड-शो कर रहे थे। इस दौरान अस्सी से गुजरते समय देर शाम प्रधानमंत्री ने पप्पू की मशहूर चाय की दुकान पर रुककर चाय पी थी। पीएम मोदी ने उसके ठीक बगल में स्थित पान की दुकान से मीठा पान भी खाया था। प्रधानमंत्री की चाय पीते तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।