अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने लगातार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी AMU से सामने आ रहे आतंकी कनेक्शन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीते दिनों कुख्यात आतंकी संगठन ISIS से संबंध रखने पर पकड़े गए संदिग्ध आतंकी छात्रों और AMU से गहरा संबंध होने पर कड़ा आक्रोश जताते हुए यूनिवर्सिटी को आतंक का अड्डा बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे विश्वविद्यालय पर बुलडोजर चढ़ा देना चाहिए। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर भी आरोप लगाये हैं।
अलीगढ़ कमिश्नरी स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने AMU से पढ़कर निकले छात्रों के आतंकी संगठनों से संबंध रखने के प्रश्न के जबाव में कहा कि AMU अब आतंक का अड्डा बन गया है। उन्होंने CM योगी आदित्यनाथ से मांग रखी कि उत्तर प्रदेश को आतंकवाद से बचाना है तो ऐसे विश्वविद्यालय पर सरकारी बुलडोजर चला देना चाहिए। मैंने हमेशा कहा है कि AMU आतंक का अड्डा है, इसे खत्म कर देना चाहिए।
वहीं महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने आगे कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को हटाकर उसे पाकिस्तान भेजना चाहिए। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के माता लक्ष्मी पर दिए बेहूदे बयान को लेकर भी कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सत्ता से बेदखल होने का उन्हें दुख है, इसलिए वे इस तरह के अमर्यादित बयान दे रहे हैं। उन्होंने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी देश में मुखालफत करते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘भारत में ही मुस्लिम राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति बन सकता है। किसी दूसरे देश में हिंदू को यह पद मिल जाए तो बताएं। उन्होंने कहा कि जिस यूनिवर्सिटी से छात्र आंतकी बन रहे हैं उसके पूर्व वाइस चांसलर तारिक मंसूर का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना, विधानपरिषद का सदस्य बनना एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनना दुर्भाग्य है। इसको लेकर वे संघ एवं भाजपा नेताओं से वो बातचीत करेंगे।
ये भी पढ़ें: लखनऊ में लोक भवन की दीवार से हटाई गई होर्डिंग्स, आपत्ति जताए जाने के बाद कार्रवाई