Uttar Pradesh News: झांसी के सकरार थाना क्षेत्र से एक ठेकेदार के जरिए कर्नाटक गए आदिवासी मजदूरों को बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही है। इसको लेकर शुक्रवार को आदिवासी समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर झांसी के जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।
आदिवासी मोहल्ला निवासी कई लोग जिलाधिकारी अविनाश कुमार के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमारे आदिवासी मोहल्ले के 70 महिला-पुरुष मजदूरों को एक ठेकेदार की मदद से 400 रुपये मजदूरी देने के नाम पर महाराष्ट्र ले जाया गया था। वहां करीब दो महीने तक एक गांव में मजदूरी कराते रहे। इसके बाद इंदौर ले जाने के नाम पर सभी को एक ट्रक में भर लिया है। सभी को इंदौर के स्थान पर कर्नाटक के एक जिले में ले जाया गया।
उन्हें कर्नाटक में बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की जा रही है। उन्हें पिछले दो महीने से खाने-पीने की सामग्री भी नहीं दी जा रही है। मजदूरों के साथ उनके बच्चें और पत्नी भी हैं। यह बात आदिवासी समाज के लोगों ने झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार को बताई है। आदिवासी समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से बंधक बनाएं गए मजदूरों को छुड़वाए जाने के साथ झांसी वापस लाएं जाने की मांग की है।