नई दिल्ली: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान का समर्थन करने वाली तुर्किए की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज के सुरक्षा अनुबंध को रद्द कर दिया है. ये कंपनी भारत में ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गों प्रबंधन और एयर साइड संचालन से जुड़ा काम देखती थी. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है. सेलेबी भारत के 9 हवाई अड्डे पर अभी तक अपनी सेवाएं मुहैया करा रही थी. वहीं, GMR ने इन सेवाओं को अन्य प्रदाताओं, जैसे एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) और बर्ड फ्लाइट सर्विसेज (BFS) को हस्तांतरित करने का फैसला लिया है. वहीं, सेलेबी से पहले भारत में अन्य कई कंपनियां भी उसके जैसी सर्विस मुहैया करा रही हैं.
बर्ड फ्लाइ सर्विसेज-
बर्ड फ्लाइ सर्विसेज एक विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी है. इसे बर्ड वर्ल्डवाइड फ्लाइट सर्विसेज (BWFS) भी कहा जाता है. ये बर्ड ग्रुप का हिस्सा है, जो विमानन, यात्रा, आतिथ्य और खुदरा जैसे क्षेत्रों में काम करता है. BFS ग्राउंड हैंडलिंग, यात्री हैंडलिंग, कार्गो हैंडलिंग और अन्य संबंधित सेवाएं प्रदान करती है. ये कंपनी हवाई अड्डों पर विमानों को संभालने और यात्रियों को चेक-इन से लेकर बोर्डिंग तक की सेवाएं प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है. BWFS का विस्तार भारतीय उपमहाद्वीप जैसे- यूरोप और मध्य पूर्व तक फैला हुआ है, जो विभिन्न हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करती है. वर्तमान ये नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवाएं दे रही है.
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL)-
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड- AIASL एयर इंडिया की एक सहायक कंपनी है. ये भारत के लगभग 74 एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएँ उपलब्ध कराने का काम करती है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख राज्य शामिल हैं. ये यात्री हैंडलिंग, रैंप सेवाएं, कार्गो हैंडलिंग और अन्य हवाई अड्डे का संचालन करती है. AIASL अपने व्यापक नेटवर्क और सरकारी समर्थन के कारण एक बेहद मजबूत प्रतिस्पर्धी कंपनी मानी जाती है.
एयर इंडिया एयर ट्रांस्पोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIATSL)-
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड- AIATSL सरकारी एयर कैरियर एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसका गठन ‘एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज’ ब्रांड नाम के तहत किया गया है. उसका उद्देश्य एकीकृत ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं जैसे- रैंप, यात्री, सामान, कार्गो हैंडलिंग और केबिन सफाई प्रदान करना है. AIATSL भारत में एक अग्रणी ग्राउंड-हैंडलिंग सेवा प्रदाता है और वर्तमान में देश के 80 प्रमुख हवाई अड्डों पर ग्राउंड-हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करती है. एयर इंडिया और इसकी सहायक कंपनियों की उड़ानों को संभालने के अलावा, 36 विदेशी अनुसूचित एयरलाइनों, 3 घरेलू अनुसूचित एयरलाइनों, 4 क्षेत्रीय एयरलाइनों, 12 मौसमी चार्टर के लिए भी ग्राउंड हैंडलिंग की सेवा प्रदान की जा रही है. ये कंपनी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और अन्य प्रमुख शहरों के हवाई अड्डों के साथ-साथ छोटे हवाई अड्डों पर भी सेवाएं प्रदान करती है.
एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (AASL)-
एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड- AASL, जिसे एलायंस एयर के नाम से भी जाना जाता है. AASL एयरलाइन उद्योग में विभिन्न सेवाओं का संचालन करने वाली एक कंपनी है. ये कंपनी ग्राउंड हैंडलिंग, एयरलाइन संचालन और संबंधित सेवाएं मुहैया कराती है. टियर-2 और टियर-3 गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित करती है. AASL विमान की सफाई, ईंधन आपूर्ति और एयरलाइन से संबंधित अन्य कार्य भी करती है. इसके अलावा VVIP, चार्टर हैंडलिंग, प्रशिक्षण, विकास, विमान पुनर्प्राप्ति सहायता और अन्य संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध करती है.
एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज (AAICLAS)-
एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज-AAICLAS का प्राथमिक कार्य कार्गो टर्मिनलों, लॉजिस्टिक्स के विकास और प्रबंधन करना है. ये कार्गो टर्मिनल ऑपरेटर, फ्री ट्रेड ज़ोन, एयर फ्रेट स्टेशन और इनलैंड कंटेनर डिपो के रूप में भी सेवाएं प्रदान करता है. इसके मुख्य कार्य हवाई अड्डों पर कार्गो टर्मिनलों का निर्माण, संचालन और रखरखाव करना है. इसके अलावा फ्री ट्रेड जोन में कार्गो के भंडारण, प्रसंस्करण और वितरण में सहायता करना है. ये कंपनी एयर फ्रेट के परिवहन और वितरण में भी मदद करती है. इन सब कार्यों के अलावा ये कंपनी कंटेनरों के भंडारण, प्रसंस्करण और वितरण में मदद करती है, कार्गो के परिवहन, भंडारण, वितरण और संबंधित सेवाएं देने का भी काम करती है. एएआई कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज भारत में कोलकाता, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद और त्रिवेंद्रम जैसे शहर में अपनी सेवाएं दे रही है.
ये भी पढ़ें- Explainer: UP CM डैशबोर्ड; अप्रैल 2025 रैंकिंग में महाराजगंज शीर्ष पर, आखिर कैसे होती है रैंकिंग? जानें सबकुछ
एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL)-
एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड-AIESL, एयर इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो विमानों के लिए विश्व स्तरीय रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल सेवाएं प्रदान करती है. विशेष इंजीनियरिंग की सेवा प्रदान करने के लक्ष्य के साथ स्थापित, AIESL भारत के अग्रणी MRO सेवा प्रदाताओं में से एक बन गया है, जो विमानों की एक विस्तृत श्रृंखला की सुरक्षा, विश्वसनीयता और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करता है. एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड भारत के कई राज्यों के हवाई अड्डों पर सेवा प्रदान करती है, जिनमें से कोलकाता, कोच्चि, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम और नागपुर में अपनी सेवाएं दे रही है. इसके अलावा एयर इंडिया बेंगलुरु में भी एक नई MRO सुविधा स्थापित कर रही है.
15 सालों से भारत में सेवाएं दे रही थी सेलेबी-
तुर्किए कंपनी सेलेबी करीब 15 सालों से अधिक समय से भारतीय विमानन क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही थी. लगभग 10 हजार से अधिक लोग इस कंपनी में काम करते हैं. ये कंपनी भारत में ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करती है. यानी कि यात्रियों की हर तरह से मदद करची है, उनके सामान की रक्षा करती है और विमानों के संचालन में भी सहायता करती है. वहीं, सेलेबी मुंबई एयरपोर्ट पर करीब 70 प्रतिशत ग्राउंड ऑपरेशन्स संभालती है. हाल ही में भारत सरकार ने Celebi की सुरक्षा मंजूरी को खत्म कर दिया है, जिसके बाद GMR एयरपोर्ट्स और अदाणी एयरपोर्ट्स ने भी कंपनी के साथ अपने अनुबंध रद्द कर दिए हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज देगी सर्विस-
तुर्किए की कंपनी सेलेबी से अनुबंध रद्द करने के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने घोषणा की है कि इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज अगले 3 महीने तक के लिए हवाई अड्डे पर अपनी ग्राउंड हैंडलिंग काम संभालेगी. अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड की ओर से तुर्की की कंपनी सेलेबी के साथ मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डों के लिए रियायती समझौतों को रद्द करने के 1 दिन बाद ये निर्णय लिया गया है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर तुर्की की कंपनी सेलेबी के सुरक्षा लाइसेंस को रद्द करने की मंजूरी दी थी.