बेंगलुरु: देश में तनाव के माहौल के बीच पाकिस्तान की ओर से एक और नफरती साजिश की गई है. पोस्ट वायरल करके राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. पोस्ट में दावा किया गया कि भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी के कर्नाटक स्थित ससुराल पर आरएसएस समर्थकों ने हमला किया, उनके बेटे को पीटा और घर में आग लगा दी गई. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो हकीकत में पूरी कहानी झूठी निकली.
सोशल मीडिया पर ‘अनीसउद्दीन’ ने फैलाई जिहादी फेक न्यूज
X पर ‘अनीसउद्दीन’ नाम के अकाउंट से यह पोस्ट डाली गई थी. लोकेशन के तौर पर ‘ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा’ दर्शाई गई थी. प्रोफाइल पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कीये गए कंटेंट से भरी हुई है, और उस पर मोहम्मद अली जिन्ना, पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर और अन्य पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की तस्वीरें लगी हैं.
कट्टरपंथी विचारधारा से प्रेरित शख्स ने पोस्ट में लिखा कि, ‘RSS के नेतृत्व में मुस्लिम महिला सेना अधिकारी पर हमला… उनका परिवार अब सेना की सुरक्षा में है…” पोस्ट में एक क्षतिग्रस्त कमरे की तस्वीर भी शामिल थी, जिससे भ्रम फैलाया गया कि वाकई हमला हुआ है.
अन्य X हैंडल्स जिन्होंने बुना फर्जी खबरों का जाल
1. जे एन अराईन नाम के US से संचालित हैन्डल पर Fake News पोस्ट की. जे एन अराईन नाम के अकाउंट ने भी इस फर्जी खबर को शेयर करते हुए लिखा कि RSS ने फिर किया हमला! भारतीय सेना के मुस्लिम अधिकारी और प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी को बदला गया. उनके बेलगावी स्थित घर पर सुबह 3 बजे हमला किया गया, बेटे समीर को बुरी तरह पीटा गया, घर में आग लगा दी गई. परिवार अब दिल्ली में सेना की सुरक्षा में है.
पोस्ट करने वाले अकाउंट का पता बोज़मैन, मोंटाना, अमेरिका प्रदर्शित है. ये एजेंडे साफ तौर पर पाकिस्तान की नापाक साजिश को उजागर कर हैं.
2. विक्टोरिया @PetsLover156 नाम के फर्जी हैंडल ने अपने फर्जी पोस्ट में लिखा कि, आज रात 3 बजे-आरएसएस के गुंडों ने कर्नाटक के बेलगावी में कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पर धावा बोल दिया.
🕒 At 3 AM tonight—RSS thugs stormed the home of Colonel Sophia Qureshi in Belagavi, Karnataka. Her son Sameer is hospitalized. This is more than an attack; it’s an attempt to silence a voice of reason. #ColonelSophiaQureshi #MuslimVoices pic.twitter.com/ecVBSNVgaZ
— Victoria (@PetsLover156) May 13, 2025
3. बैटल्स इनसाइट नाम के हैन्डल ने भी जिहादी एजेंडा चलाते हुए फर्जी ट्वीट किया. @BattlesInsight ने फर्जी खबर में लिखा कि बेलगावी में कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पर RSS के उग्रवादियों ने हमला किया.
Col Sophia Qureshi’s home in Belagavi attacked by RSS extremists. Her son was beaten, house torched, and threats issued. Family moved to Delhi under Army protection due to rising threats. pic.twitter.com/2fjpuyAl93
— Battles Insight (@BattlesInsight) May 13, 2025
4. ए.के मोहसिन @ak_mohsin X हैन्डल ने भी उर्दू भाषा में फेक न्यूज का जिहादी एजेंडा चलाते हुए लिखा कि कर्नल सोफिया कुरैशी हिंदू चरमपंथी समूह आरएसएस की नफरत का नया निशाना हैं.
کرنل صوفیہ قریشی ہندو انتہا پسند گروہ آر ایس ایس کی نفرت کا نیا نشانہ
کرنل صوفیہ قریشی، بھارتی فوج کی مسلمان افسر جو بھارتی فوج کی ترجمان ہیں،اُن کے خاندان کو ہندوانتہا پسند دہشتگرد تنظیم آر ایس ایس کے غنڈوں نے نشانہ بنایا ہے۔ pic.twitter.com/cEmowiIWjR— A.K Mohsin (@ak_mohsin) May 13, 2025
5. खुबानी @khubaanionly नाम के X हैंडल ने फेक ब्रेकिंग लिख कर RSS को बदनाम करने का एजेंडा चलाया. इसमें लिखा गया कि कर्नल सोफिया कुरैशी कथित तौर पर आरएसएस के घृणा अभियान का निशाना बनीं हैं. परिवार पर हमला हुआ.
BREAKING: Colonel Sofia Qureshi allegedly targeted by RSS hate campaign, family attacked
Colonel Sofia Qureshi, recently appointed as the spokesperson for the Indian Army, has reportedly been targeted by RSS extremists. In a so-called attack in Belagavi (Karnataka),P1 pic.twitter.com/Du1nISnvLS
— Khubaani (@khubaanionly) May 13, 2025
6. पूर्व क्रिकेटेर और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगे डॉ. रूमी नाम के X हैन्डल ने अपनी मन गढ़ंत फर्जी खबर में लिखा कि हमलावरों ने कर्नल सोफिया कुरैशी के घर में आग लगा दी, मुस्लिम विरोधी नारे लगाए और घोषणा की, “यह एक हिंदुत्व राष्ट्र है!
**Breaking News: Colonel Sofia Qureshi Targeted by RSS Hate, Family Attacked**
Colonel Sofia Qureshi, recently appointed as the Indian Army spokesperson, and her family were attacked by RSS extremists in Belagavi, Karnataka. The assault, carried out at 3 a.m., saw her son Sameer… pic.twitter.com/KsUO7wkR0f
— Dr. Rumi (@DrRumi95) May 13, 2025
7. सरदार शहजाद अहमद खान माकन @ShahzadAMaken76 नाम के हैंडेल की RSS विरोधी मानसिकता को समझिए. इस हैंडल ने बिना सिर पैर के पोस्ट में लिखा कि यह मोदी और उसके हिंदुत्व आरएसएस एक आतंकवादी पार्टी है. ये हैन्डल X पर वेरफाइड भी है.
This modi and his hinduvta Rss is a terrorist party, thy destroyed and set house on fire of Col Sofia qureshi (Indian army spokesperson) house and beat the hell out of her son, couldn’t find her daughter . This is a proof modi is director of Pahlgam killings . Shame on you… pic.twitter.com/PhMIndQQqR
— Sardar Shahzad Ahmed Khan Maken (@ShahzadAMaken76) May 13, 2025
8. क़दीर @QadeerAwan566 नाम के पाकिस्तानी समर्थित हैंडल ने फेक एजेंडे का जाल बुनते हुए लिखा कि अगर जीत होती तो ऐसा नहीं होता.
This modi and his hinduvta Rss is a terrorist party, thy destroyed and set house on fire of Col Sofia qureshi (Indian army spokesperson) house and beat the hell out of her son, couldn’t find her daughter . This is a proof modi is director of Pahlgam killings . Shame on you… pic.twitter.com/PhMIndQQqR
— Sardar Shahzad Ahmed Khan Maken (@ShahzadAMaken76) May 13, 2025
कर्नाटक पुलिस ने किया खुलासा
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, कर्नाटक पुलिस की टीम बेलगावी जिले के गोकक में स्थित कर्नल कुरैशी के ससुराल पहुंची. बेलगावी के पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने साफ किया कि ‘यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. घर में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई.
कर्नाटक पुलिस ने फर्जी पोस्ट का भंडाफोड़ करते हुए इसी वास्तविकता बताई की जिस एक्स प्रोफाइल ने यह पोस्ट डाली है उसका नाम “अनीस उद्दिन” ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा का है जिसके कवर इमेज में पाकिस्तान के पहले गवर्नर-जनरल मुहम्मद अली जिन्ना, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और अन्य शीर्ष पाकिस्तानी रक्षा अधिकारियों की तस्वीरें हैं. ज़्यादातर पोस्ट पाकिस्तान का समर्थन करता हैं. पोस्ट करने वाले को चेतावनी दी जाती है कि ऐसी अफवाहें फैलाना अपराध है.’पोस्ट तुरंत एक्स से हटा ली गई.
महिलाओं की प्रेरणा हैं कर्नल सोफिया
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली मुस्लिम महिला प्रवक्ता हैं. वह हाल ही में पहलगाम हमले के बाद सरकार की ओर से प्रेस ब्रीफिंग का चेहरा बनीं और पूरे विश्व में चर्चित हो गईं. उनका जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ था और विवाह कर्नाटका के बेलगावी के कर्नल ताजुद्दीन बागेवाड़ी से हुआ. वह अक्सर अपने ससुराल आती हैं.
बीजेपी नेता बी.एल. संतोष ने भी उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि ‘7 दिन में ही वह युवा पीढ़ी के लिए एक आइकन बन गई हैं… वडोदरा की बेटी, बेलगावी की बहू, भारत का गौरव.’
साइबर युद्ध की बड़ी साजिश!
फेक न्यूज की ये घटना अकेली नहीं है. सोशल मीडिया पाकिस्तान के फेक न्यूज के एजेंडे से पटा पड़ा है. केंद्र पत्र सूचना कार्यावली लगातार ऐसी खबरों के साक्ष्य से अवगत करा रहा है. वहीं, महाराष्ट्र साइबर सेल की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान समर्थित हैकर ग्रुप्स भारत पर संगठित साइबर हमले कर रहे हैं. अबतक 15 लाख से अधिक साइबर अटैक हुए हैं. सैन्य और सरकारी वेबसाइट्स को टारगेट किया है. Road of Sindoor नाम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इन ग्रुप्स का मकसद भारत में डर और भ्रम फैलाना है.