भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर संचालित कर, पाकिस्तान में बैठे 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है. इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया गया है. पाकिस्तानी सेना लगातार जम्मू-कश्मीर में सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. जिसमें 4 मासूम बच्चों सहित 15 भारतीयों की मौत हो गई है. वहीं, 59 लोग घायल हुए हैं.
मारे गए 15 में से 4 लोग सिख समाज के भी शामिल हैं. पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में सीमा पर स्थित गुरुद्वारे को निशाना बनाकर सीमा पर से गोलाबारी की, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से जिन चार सिखों की जान गई है, उनमें अमरीक सिंह और रंजीत सिंह दुकान संचालित करके अपना जीवन यापन करते थे. वहीं, अमरजीत सिंह पूर्व सैनिक थे. जबकि एक महिला बलविंदर कौर (रूबी) की भी मौत हुई है.
मृतकों में शामिल पूर्व सैनिक अमरजीत सिंह गुरुद्वारे में रोज पाठ करते थे. साथ ही वह गुरुद्वारे में तबला भी बजाते थे. वहीं, अमरीक सिंह गुरुद्वारा में भजन गाते थे. लेकिन पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा पर से गोलीबारी कर उनकी जान ले ली.
इन 15 लोगों की मौत
पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से किए गए हमले से पुंछ सेक्टर में 15 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 4 मासूम बच्चे मोहम्मद जाइन खान (10) जोया खान (12), विहान भार्गव (13) व मरयम खातून (7) हैं. वहीं, मोहम्मद अकरम (40), मोहम्मद इकबाल (45), रंजीत सिंह (48), अमरीक सिंह (55), अमरजीत सिंह (47), बलविंदर कौर (रूबी) (33)
शकीला (40), मोहम्मद रफी (40) व 3 अन्य लोग शामिल हैं.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी का बयान
सीजफायर में पुंछ के गुरुद्वारे को हुए नुकसान और 4 लोगों की जान जाने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी का बयान सामने आया है. प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अमरजीत सिंह पिंकी ने कहा कि पाकिस्तान ने गुरुद्वारे पर हमला कर बहुत निंदनीय किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर कार्रवाई की थी. जबकि पाकिस्तान आम नागरिकों को निशाना बनाकर सीमा पार से गोलाबारी कर रहा है.
इन क्षेत्रों में पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पुंछ जिले की कृष्णा घाटी, शाहपुर, मनकोट, मंजाकोट राजौरी के लाम, गंभीर ब्राह्मणा में सीमा पार से गोलाबारी की. वहीं, कुपवाड़ा के करनाह सेक्टर, बारामुल्ला के उरी व अखनूर सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब किया. स्थानीयों के अनुसार, रामबन जिले के पंथियाल में भीषण विस्फोट की भी आवाज सुनी गई है.
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा
सीमा पर तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां रहने वाले को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला व बीएसएफ को निर्देश दिए थे की बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. साथ जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी व पुंछ जिलों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
लांस नायक दिनेश कुमार हुए बलिदान
Loc पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन कर की गई गोलाबारी में लांस नायक दिनेश कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए थे. दिनेश कुमार हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले थे. 7 मई को बलिदान हुए लांस नायक दिनेश कुमार का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.