नई दिल्ली: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के NH-61 का निर्माण कराया जा रहा है. 6 लेन के इस हाइवे को बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है. ये 6 लेन एक्सप्रेस-वे बिहार को UP, बंगाल और झारखंड से जोड़ेगा. इसके बन जाने के बाद एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां फर्राटा भरेंगी.
व्यापारिक लाभ और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा-
इस हाइवे को 13 चरणों में बनाया जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद कई लाभ होंगे. व्यापारिक लाभ और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. जानकारी के मुताबिक, 18 शहरों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर करीब 35 हजार 228 करोड़ के खर्च होने का अनुमान है. वहीं, इस एक्सप्रेस-वे की उपयोगिता को देखते हुए ही केंद्र सरकार लगातार संबंधित राज्यों के साथ विमर्श कर रही है.