अयोध्या: वैशाख शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि मंगलवार को सुबह आठ बजे श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक ध्वज दंड स्थापित किया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि ध्वज दंड 42 फुट लंबा है.
आज मंगलवार 29 अप्रैल (वैशाख शुक्ल, द्वितीया) को सुबह 8 बजे राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर ध्वज दंड स्थापित किया गया. ध्वज दंड की लम्बाई 42 फीट है.
ध्वज दंड की स्थापित करने की प्रक्रिया सुबह 6.30 बजे शुरू हुई थी, जो सुबह 8 बजे तक चली. pic.twitter.com/GiDfxdTGKz
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) April 29, 2025
इसे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रातः साढ़े छह बजे से प्रारंभ होकर आठ बजे पूर्ण हुई है. बता दें कि शिखर कलश समेत मंदिर की ऊंचाई 161 फुट है, और अब इसमें 42 फुट का ध्वज दंड भी जुड़ गया है.