रायबरेली: यूपी के रायबरेली में आज मंगलवार को सांसद राहुल गांधी के दौरे से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. हरचंदपुर क्षेत्र में सांसद के खिलाफ रात में होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. इनमें उनके पिछले बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है. पोस्टरों में लिखा ‘तुम जातिवाद से तोड़ोगे, तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे’. ‘राहुल गांधी जी, कृपया हमारी रायबरेली को जातिवाद में मत उलझाइए’.
‘जाको प्रिय राम वैदेही, ताहि वोट कोऊ ना देही’
बता दें कि होर्डिंग हरचंदपुर के युवा मंडल अध्यक्ष हर्षित सिंह की ओर से लगाई गई है. होर्डिंग लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘जाको प्रिय राम वैदेही, ताहि वोट कोऊ ना देही’. उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने पिछली दिशा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की जाति को लेकर सवाल उठाए थे. कहा कि राहुल गांधी का यह बयान जातिवाद को बढ़ावा देने वाला है. इससे समाज में विभाजन पैदा हो सकता है.
राहुल गांधी के दौरे से पहले गरमाया मुद्दा
दरअसल, राहुल गांधी ने पिछली दिशा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की जाति को लेकर सवाल उठाए थे. जिस पर काफी विवाद हुआ था. अब उनके रायबरेली दौरे से पहले इस मुद्दे को फिर से उठाया जा रहा है.